होम / West Bengal: राज्यपाल का TMCP के द्वारा किए विरोध के बाद अधीर रंजन चौधरी ने ममता सरकार पर लगाए ये बड़े आरोप

West Bengal: राज्यपाल का TMCP के द्वारा किए विरोध के बाद अधीर रंजन चौधरी ने ममता सरकार पर लगाए ये बड़े आरोप

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : June 28, 2023, 5:55 pm IST
West Bengal: राज्यपाल का TMCP के द्वारा किए विरोध के बाद अधीर रंजन चौधरी ने ममता सरकार पर लगाए ये बड़े आरोप

West Bengal:

India News (इंडिया न्यूज़),West Bengal: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस को काले झंडे दिखाए जाने को लेकर ममता सरकार पर निशाना साधा है उनका कहना है  कि ममता बनर्जी की सरकार ऐसे निंदनीय कृत्य में लिप्त रही है जो राज्य सरकार की छवि को धूमिल कर रहे हैं। बता दें आज जब राज्यपाल सीवी आनंद बोस सिलीगुड़ी के नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी कुलपतियों के साथ बैठक करने पहुंचे थे तो उन्हें तृणमूल छात्र परिषद के सदस्यों ने काले झंडे दिखाए।

अपमानजनक व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए

अधीर रंजन चौधरी ने कहा,”ममता बनर्जी की सरकार ऐसे निंदनीय कृत्य में लिप्त रही है जो राज्य सरकार की छवि को धूमिल कर रहे हैं। कोई व्यक्ति किसी को भी पसंद नापसंद कर सकता है, लेकिन यह हमारे संविधान में मौजूद शिष्टाचार से बड़ा नहीं हो सकता है। राज्यपाल के साथ ऐसा अपमानजनक व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए, मैं इसकी निंदा करता हूं।”

 क्या है पूरा मामला?

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को एक बार फिर विरोध का सामना करना पड़ा। दरअसल, बुधवार को जब राज्यपाल का काफिला सिलीगुड़ी में उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय (यूएनबी) के परिसर में प्रवेश कर रहा था, तब तृणमूल कांग्रेस की छात्र शाखा तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) के सदस्यों ने उन्हें काले झंडे दिखाए। साथ ही वापस जाओ के नारे भी लगाए गए।

ये भी पढ़ें – Smriti Irani: स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी की जॉर्ज सोरोस के साथ हुई बैठक को लेकर उठाए ये बड़े सावाल

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT