India News (इंडिया न्यूज़), West Bengal Panchayat Election: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर हिंसा काफी तेज हो गई है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने चिट्ठी लिखकर चुनाव के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती करने को लेकर मांग की है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बीते दिन एक कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। बता दें कि 8 जुलाई को पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव होने हैं।
West Bengal | An active Congress worker was killed in Khargram of Murshidabad. This happened in view of the panchayat elections. The murder accused got the protection of the Khargram administration after which the murder was carried out. We will protest against it. TMC wants a… pic.twitter.com/iGeQjHxuN2
— ANI (@ANI) June 10, 2023
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने इसे लेकर कहा, “मुर्शिदाबाद के खारग्राम में कांग्रेस के एक सक्रिय कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। पंचायत चुनाव को देखते हुए यह हुआ है। हत्या के आरोपी को खारग्राम प्रशासन का संरक्षण मिला। जिसके बाद इस हत्या को अंजाम दिया गया। हम इसे लेकर प्रदर्शन करेंगे। तृणमूल कांग्रेस बुलेट निर्वाचन चाहती है या बैलेट निर्वाचन? हम तृणमूल कांग्रेस को यह खून की राजनीति नहीं करने देंगे।”
Also Read: मणिपुर में सुरक्षाकर्मियों के वेश में घुसे आतंकी, तलाशी के बहाने लोगों को गोलियों से भूना, 3 की मौत
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.