India News (इंडिया न्यूज़),West Bengal Panchayat elections: पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होने हैं। ममता बनर्जी इसे लेकर राज्य में प्रचार प्रसार कर रही हैं। ऐसे में इसे लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता मता बनर्जी पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि 12 साल बाद पंचायत चुनाव के लिए ममता बनर्जी का प्रचार करना TMC पार्टी की कमजोरी को दर्शाता है। उन्हें इस बात का एहसास हो गया है कि अगर वह मैदान में नहीं उतरेंगी तो उनकी पार्टी का क्या होगा।
#WATCH 12 साल बाद पंचायत चुनाव के लिए ममता बनर्जी का प्रचार करना TMC पार्टी की कमजोरी को दर्शाता है। उन्हें इस बात का एहसास हो गया है कि अगर वह मैदान में नहीं उतरेंगी तो उनकी पार्टी का क्या होगा: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल pic.twitter.com/hqDOTc4Wpm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2023
बता दें रविवार को पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा और राज्यपाल सीवी आनंद बोस को पत्र लिखकर राज्य में आगामी पंचायत चुनावों के दौरान मीडिया कर्मियों को सुरक्षा कवर प्रदान करने का अनुरोध किया था।
पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही पश्चिम बंगाल में हिंसा और बवाल मचा हुआ है। राज्य के तमाम इलाकों में हिंसा की घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में यहां पर किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसको लेकर अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों (Security Forces) की तैनाती का निर्णय लिया है। गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने पंचायत चुनावों (Panchayat General Elections) के मद्देनजर तत्काल प्रभाव से सीएपीएफ/एसएपी/आईआर बटालियन की अतिरिक्त 315 कंपनियां तैनात करने का निर्णय लिया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.