होम / देश / क्या है झारखंड और महाराष्ट्र में कांग्रेस की चुनावी प्रचार की रणनीति, स्थानीय नेताओं को दी गई कमान

क्या है झारखंड और महाराष्ट्र में कांग्रेस की चुनावी प्रचार की रणनीति, स्थानीय नेताओं को दी गई कमान

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : November 5, 2024, 2:24 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

क्या है झारखंड और महाराष्ट्र में कांग्रेस की चुनावी प्रचार की रणनीति, स्थानीय नेताओं को दी गई कमान

Rahul Gandhi

India News (इंडिया न्यूज),Jharkhand Assembly election,(कनिका कटियार):आगामी झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव को लेकर सियासत गर्मा गई है. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटो में 20 नवंबर और झारखंड में दो चरणों में वोटिंग होनी है।उससे पहले सभी दल चुनावी प्रचार में ज़ोरो शोरों से जुटे नज़र आ रहे है।कांग्रेस पार्टी दोनों राज्यो में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है.दोनों राज्य इंडिया गठबंधन के लिये ख़ास बताया जा रहा है क्योंकि बीजेपी और बाक़ी दल पूरी ताक़त के साथ चुनावी प्रचार में जुटे है और विपक्ष पर निशाना साधते है।

ख़ास रणनीति को किया है तैयार 

महाराष्ट्र और झारखंड में कांग्रेस ने प्रचार को लेकर ख़ास रणनीति को तैयार किया है. जानकारो के मुताबिक़ कांग्रेस के रणनीतिककार ने दोनों राज्यो को स्थानीय नेताओं के चेहरे और प्रचार करने की रणनीति को तैयार किया हैं, सूत्रों के मुताबिक़ पार्टी के राष्ट्रीय नेता चुनावी प्रचार कम करेंगे और स्थानीय नेताओं को स्थानीय मुद्दो के साथ सड़क पर उतारा जाएगा.झारखंड और महाराष्ट्र में राहुल गांधी, खरगे और प्रियंका गांधी की कम सभाएं आयोजित की जा रही है ताकि विधानसभा चुनाव में स्थानीय मुद्दे और चेहरों पर चुनाव लड़ा जाए. पार्टी सूत्रों के मुताबिक़ महाराष्ट्र में राहुल गांधी की केवल 4-5 जनसभाएँ ही आयोजित की गई है ताकि पूरा चुनाव इस्थानिए मुद्दे केंद्रित रहे.

प्रचार की रणनीति में क्या ख़ास तैयारी 

आगामी दो राज्यो के विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने प्रचार-प्रसार की रणनीति को बदला है, हरियाणा में मिली हार के बाद कांग्रेस के इस्थानिए इकाई के साथ साथ कांग्रेस नेतृत्व पर भी कई सवाल कड़े हुए थे, हरियाणा के अंतिम दिन राहुल गांधी ने दो दिन की यात्रा भी निकली थी लेकिन उन विधानसभा में कांग्रेस पार्टी हार गई और सवाल राहुल गांधी पर भी कड़े हुए।

इस बार महाराष्ट्र और झारखंड में पार्टी के रणनीतिककार ने स्थानीय नेताओ को आगे रख चुनाव में प्रचार करने की रणनीति को तैयार किया है. महाराष्ट्र में मुद्दों की बात करे तो स्थानीय मुद्दे हमेशा से हावी बताए जा रहे है इसी चुनावी ग्राउंड स्थिति को देखते हुए कांग्रेस ने इस बार राष्ट्रीय मुद्दों को दूर रख स्थानीय मुद्दों को उठाने और विपक्ष को घेरने की तैयारी की है. दोनों ही राज्यो में कांग्रेस बीजेपी को घेरती नज़र आ रही है.राहुल गांधी हमेशा से यह दावा करते आए है की उनकी लड़ाई बीजेपी और आरएसएस से है इसलिए कांग्रेस लगातार पूरे चुनाव में बीजेपी और प्रधानमंत्री को अटैक करती दिख रही है।

हालाँकि कांग्रेस पार्टी ने  दोनों राज्यो की इस रणनीति को तैयार किया है लेकिन इससे पहले भी कई ऐसी रणनीति तैयार की जा चुकी है, देखना दिलचस्प होगा कि इस बार झारखंड और महाराष्ट्र को लेकर बनाई गई रणनीति कांग्रेस को कितना फ़ायदा पहुँचा सकती है और क्या यह रणनीति कांग्रेस को सत्ता में कमबैक का रास्ता बना पाएगी।

कनाडा में CM Yogi का बजा डंका, ‘बंटोगे तो कटोगे’ का नारा लगा हिन्दुओं ने किया ये काम…मंदिर पर हमला करने वाले खालिस्तानियों के उड़े होश

Tags:

BJPelection newsIndia newsjharkhand assembly electionइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT