संबंधित खबरें
Jharkhand Assembly Election Result: सोरेन परिवार, बाबूलाल मरांडी से लेकर चम्पई सोरेन और सुदेश महतो तक, झारखंड के इन दिग्गजों के किस्मत का आज होगा फैसला
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: झारखंड-महाराष्ट्र में किसको मिलेगी सत्ता की चाभी, जनता ने किसको किया है बेदखल? आज हो जाएगा तय
सेब, जूस में मिलावट के बाद अब…केरल से सामने आया दिलदहला देने वाला वीडियो, देखकर खौल जाएगा आपका खून
BJP ने शुरू की दिल्ली विधानसभा की तैयारी… पूर्व APP नेता ने की जेपी नड्डा से मुलाकात, बताई पार्टी छोड़ने की बड़ी वजह
मणिपुर में जल्द होगी शांति! राज्य में हिंसा को लेकर केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, उपद्रवियों के बुरे दिन शुरू
नतीजों से पहले ही हो गई होटलों की बुकिंग? झारखंड और महाराष्ट्र में कांग्रेस ने विधायकों को दिया सीक्रेट इशारा
इंडिया न्यूज, महाराष्ट्र।
What Kind Of Family Planning Is This, Give Artificial Sex And Vagina To ASHA Workers, Know What Is The Matter : जैसा की आप जानते होंगे कि सरकार द्वारा समय-समय पर परिवार नियोजन के लिए कई तरह के अभियान चलाए जाते हैं।
लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ आशा वर्कर्स का भी सहारा लिया जा रहा है। ऐसा ही एक अजीबो-गरीब मामला महाराष्टर में भी सामने आया है। दरअसल महाराष्ट्र सरकार ने 25 हजार आशा कार्यकतार्ओं को परिवार नियोजन किट दी है जिसमें रबड़ का कृत्रिम लिंग और योनि है।
इससे पहले आशा कार्यकर्ता बुकलेट और ग्राफ के जरिए लोगों को परिवार नियोजन के बारे में बताया करती थीं। हाल में महाराष्ट्र सरकार ने परिवार नियोजन किट को बदलकर नई किट दी है जिसमें ये दो चीजें भी शामिल की गई हैं।
परिवार नियोजन के प्रति जागरुक्ता लाने के लिए महाराष्ट्र सरकार के तरीके का लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है। गांवों के लोग इसे अपना अपमान समझ रहे हैं। दूसरी ओर आशा कार्यकर्ता भी इसे दिखाने और समझाने में शर्म महसूस कर रहीं हैं।
गांवों में घूमकर लोगों को जागरुक करने वाली आशा वर्कर्स के लिए भी लोगों को कृत्रिम लिंग और योनि के बारे में बताना और समझाना मुश्किल हो रहा है। What Kind Of Family Planning Is This, Give Artificial Sex And Vagina To ASHA Workers, Know What Is The Matter
आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को सुरक्षित सेक्स और बच्चों में अंतर संबंधी चीजें महिलाओं और पुरुषों को बतातीं हैं। जानकारी अनुसार कुछ समय पहले महाराष्ट्र के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट ने परिवार नियोजन किट में रबड़ का लिंग और रबड़ की योनि शामिल की है जिसपर विवाद हो रहा है।
आशा कार्यकर्ता ग्रामीण इलाकों में जाती हैं जहां सेक्स जैसे मुद्दों पर लोग आज भी खुलकर बात नहीं करते। ऐसे में आशा कार्यकतार्ओं को उन लोगों के सामने डेमो देने के लिए रबड़ का लिंग निकालना पड़ता है जिससे वो असहज हो जाती हैं। बता दें कि इस मामले पर अब जमकर राजनीति भी की जा रही है। What Kind Of Family Planning Is This, Give Artificial Sex And Vagina To ASHA Workers, Know What Is The Matter
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.