संबंधित खबरें
‘कुछ लोग खुश है तो…’, महाराष्ट्र में विभागों के बंटवारें के बाद अजित पवार ने कह दी ये बड़ी बात, आखिर किस नेता पर है इनका इशारा?
कांग्रेस को झटका देने की तैयारी में हैं उमर अब्दुल्ला? पिछले कुछ समय से मिल रहे संकेत, पूरा मामला जान अपना सिर नोंचने लगेंगे राहुल गांधी
खतरा! अगर आपको भी आया है E-Pan Card डाउनलोड करने वाला ईमेल? तो गलती से ना करें क्लिक वरना…
मिल गया जयपुर गैस टैंकर हादसे का हैवान? जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, पुलिस रह गई हैरान
भारत बनाने जा रहा ऐसा हथियार, धूल फांकता नजर आएगा चीन-पाकिस्तान, PM Modi के इस मास्टर स्ट्रोक से थर-थर कांपने लगे Yunus
‘जर्सी नंबर 99 की कमी खलेगी…’, अश्विन के सन्यास से चौंक गए PM Modi, कह दी ये बड़ी बात, क्रिकेट प्रशसंक भी रह गए हैरान
Whatsapp Messages, end to end encryption, whatsapp leak, whatsapp privacy issues, whatsapp message, whatsapp chat, whatsapp chat history, aryan whatsapp chat, aryan khan, Bail Plea, Bombay High Court
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी वैसे तो अपनी सिक्योरिटी को लेकर लोगों के सामने यह दावा करती आई है कि उसके प्लेटफॉर्म पर हुई चैट को लीक नहीं किया जा सकता है। अगर सीधे शब्दों में कहे तो Whatsapp चैट पूरी तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है।
हालांकि विगत एक सालों में देश के कुछ हाई प्रोफाइल मामले में व्हाट्सएप के द्वारा किए गए यह दावे पूरी तरह फेल साबित हुए हैं। ताजा घटनाक्रम सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़ा है। आर्यन खान को एनसीबी ने 3 अक्टूबर को मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले गिरफ्तार किया था। NCB ने आर्यन खान की गिरफ्तार का आधार भी ड्रग पैडलर और उनके बीच हुई व्हाट्सएप चैट पर बातचीत को ही बनाया था।
फिलहाल, शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान अब मुंबई के आर्थर रोड जेल से गत शनिवार को बाहर आ गए हैं और अपने आलीशान बंगले मन्नत में वापिस आ गए हैं। लेकिन उनकी जमानत में कई बातों के साथ व्हाट्सएप चैट लीक भी रोड़ा बनी हुई थी। celebrity whatsapp chat leak का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई सेलिब्रिटी व्हाट्सऐप चैट लीक सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं।
इनमें रिया चक्रवर्ती और अर्नब गोस्वामी की चैट लीक व सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के बीच हुई चैट लीक भी शामिल है। जबकि व्हाट्सएप यह दावा करता आ रहा है कि उसके प्लेटफॉर्म पर 2 लोगों के बीच हुई बातचीत पूरी तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है।
मतलब जो मैसेज भेज रहा है और जिसके पास मैसेज जा रहा है, वह ही पढ़ वा देख सकता है, तीसरा कोई और नहीं। लेकिन दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी के इस दावे में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन कई बड़े हाईप्रोफाइल मामलों में कंपनी यह दावे कोरे साबित हुई हैं।
व्हाट्सएप चैट लीक के बाद देश में छिड़ी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड पर डेटा सिक्योरिटी एक्सपर्ट का कहना है कि दुनिया की हर मैसेजिंग चैट लीक हो सकती है। फिर चाहे वह Whatsapp हो। टेलीग्राम हो या फिर मैसेज जैसे कोई मैसेजिंग ऐप हो। इन सभी की चैट लीक की जा सकती है। हालांकि एक्सपर्ट का यह भी कहना है कि यह सभी मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं। कोई और नहीं देख व रीड कर सकता है।
आप जब भी अपना व्हाट्सएप को ओपन करते हैं तो सिक्योरिटी के वाले पेज पर एक एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन आॅप्शन दिखाई देता है। इस पर कंपनी यह दावा करती है कि सेंडर व रिसीवर के बीच हुई बातचीत, भेजे गए वीडियो व डॉक्यूमेंट को कोई थर्ड पर्सन न ही रीड कर सकता है और न ही देख सकता है। जब तक सेंडर व रिसीवर में से कोई व्यक्ति थर्ड पर्सन को न भेजे।
वहीं कंपनी का दावा है कि व्हाट्सऐप हुई चैट एक लॉक के जरिए पूरी तरह सिक्योर है। वहीं अगर whatsapp chat लीक की बात करें तो अधिकतर मामलों में केवल मैसेज चैट के स्क्रीनशॉट ही सोशल मीडिया पर वायरल होते दिखाई दिए हैं। बात अगर आर्यन खान, रिया चक्रवर्ती व सुशांत सिंह राजपूत के मामले की करें तो इनमें शामिल जांच अधिकारियों को इनके फोन के जरिए ही मैसेज को पढ़ा है।
Whatsapp का अपना कोई क्लाउड फैसिलिटी नहीं है। वह अपने सारे मैसेजों को गूगल ड्राइव या आई-क्लाउड स्टोर पर ही सेव करता है। यह क्लाउड स्टोर व्हाट्सएप के लिए एक थर्ड पार्टी के तरह काम करते हैं। यह एनक्रिप्टेड नहीं होते हैं। ऐसे में अगर कोई हैकर गूगल ड्राइव व आई-क्लाउड को हैक कर लेता है तो वह बहुत आसानी से हैक किये हुए मैसेजों को अपने पास स्टोर कर सकता है। इन्हीं के चलते व्हाट्सएप चैट को एक्सेस करना सबसे से आसान है।
देश में सोशल मीडिया पर नकेल कसने के लिए भारत सरकार ने नया आईटी नियमों को देश की संसद के माध्यम से पारित करवाकर इसे लागू किया। इस नियम के लागू होने जाने के बाद से भारत में काम कर रहीं सोशल मीडिया कंपनियों को मैसेज के ओरिजिनेटर को बताने के लिए बाध्य होना पड़ा।
हालांकि व्हाट्सएप इस कानून को मनाने से इंकार करते हुए भारत सरकार के इस कानून के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का रूख कर लिया है। व्हाट्सएप भारत में अपने मनमाने तरीके से काम करते आई है। इससे पहले भी कंपनी का नई पॉलिसी को जबरन देश में लोगों से लागू करने को लेकर विवादों में रही है। कंपनी ने सीधे तौर लोगों को नई पॉलिसी लागू करने की धमकी दी थी कि अगर कोई भी Whatsapp यूजर इस पॉलिसी को लागू नहीं करता तो उसकी सर्विसों में कमी की जा सकती थी।
इतना ही नहीं, व्हाट्सऐप पर फेसबुक के साथ यूजर के डेटा शेयरिंग के जिक्र का भी मामला सामने आया था, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था। जबकि मार्क जुकरबर्ग वर्ष 2018 में अमेरिकी सीनेट के सामने यह कह चुके हैं कि व्हाट्सएप के मैसेज काफी प्राइवेट होते हैं, जिनको खुद व्हाट्सऐप भी नहीं पढ़ सकता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.