ADVERTISEMENT
होम / देश / Twin Towers Destroy: ट्विन टावर स्वाहा कब सोसाएटी में एंट्री कर पाएंगे लोग, जानें CEO और पुलिस का बयान।

Twin Towers Destroy: ट्विन टावर स्वाहा कब सोसाएटी में एंट्री कर पाएंगे लोग, जानें CEO और पुलिस का बयान।

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : August 28, 2022, 5:05 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Twin Towers Destroy: ट्विन टावर स्वाहा कब सोसाएटी में एंट्री कर पाएंगे लोग, जानें CEO और पुलिस का बयान।

Twin tower

नोएडा के सेक्टर 93 ए में सुपरटेक के ट्विन टावर कुछ ही सेकेंडस में गिर गया इमारतों की ढहने पर इलाके में क्या स्थिति है, इसे लेकर नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु महेश्वरी और पुलिस कमिश्नर की प्रतिक्रिया सामने आई है।

रितु महेश्वरी ने क्या कहा। 

रितु महेश्वरी ने कहा कोई लेफ्टओवर एक्सप्लोसिव न हों इसको चेक कर रहे हैं। डिमोलिशन वेस्ट ज्यादातर साइट के अंदर ही है थोड़ा सा मलबा रोड पर और एटीएस की दीवार की तरफ गया है कोई लेफ्टओवर एक्सप्लोसिव न हों इसको चेक कर रहे हैं। डस्ट क्लाउड जैसा हम सभी लोगों ने देखा, तुरंत खत्म हो गया था जैसे ही अंदर से क्लीयरेंस आएगी अंदर की साइट में भी क्लींजिंग का काम शुरू हो जाएगा। बाकी एक घंटे में डिटेल मिलेंगी इसके बाद एक और क्लीनिंग कराई जाएगी गैस की सप्लाई रीस्टोर कराई जाएगी इलेक्ट्रीसिटी कनेक्शन भी रीस्टोर कराया जाएगा साढ़े छह बजे के बाद रहवासियों को अंदर आनी इजाजत होगी. यह पहले ही बता दिया गया है।

पुलिस कमिश्नर दी यह जानकारी

नोएडा पुलिस के कमिश्नर ने कहा पूरे प्लान के साथ काम किया गया है और टावर को गिराया गया। सुरक्षा के पूरे इंतजाम थे जिस कारण से सब कुछ सही से हुआ। हम अवशेष और बचे हुए विस्फोटकों का आकलन करने के लिए साइट पर जा रहे हैं।

ये भी पढ़े-Gooseberry juice: आंवला जूस के सेवन से मिलेंगे लाभ, जाने आंवला जूस के फायदे और सेवन का सही तरीका।

Tags:

Noida AuthorityNoida NewsSupertechsupreme court

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT