होम / 73वां या 74वां कौन सा गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा दो दिन बाद ?यहां दूर करें कन्फ्यूजन

73वां या 74वां कौन सा गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा दो दिन बाद ?यहां दूर करें कन्फ्यूजन

Priyambada Yadav • LAST UPDATED : January 24, 2023, 11:51 am IST

इंडिया न्यूज़,दिल्ली(Republic Day 2023): हम हर साल 26 जनवरी को पूरे देश में गणतंत्र दिवस मनाने हैं, और हर साल की तरह इस साल भी 2 दिन बाद हम गणतंत्र दिवस मनाने वाले है। लेकिन क्या आप जानते हैं, इस साल जो आप रिपब्लिक डे यानी गणतंत्र दिवस  का जश्‍न मनाने वाले हैं। वो कौन सा गणतंत्र दिवस है? 73वां गणतंत्र दिवस या 74 वां  क्योंकि ज्‍यादातर लोग हर साल रिपब्लिक डे पर विश करने के साथ-साथ भाषण देते समय कन्फ्यूजन में रहते है कि इस साल कौन सा रिपब्लिक डे है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि इस साल आप 73वां गणतंत्र दिवस का जश्‍न मनाने वाला है या 74वां।

दरअसल, हमारा देश 26 जनवरी 1950 को गणतंत्र हुआ था यानी इस दिन संविधान लागू किया गया था। क्योंकि देश स्वतंत्र होने के बाद 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने संविधान अपनाया था और 26 जनवरी 1950 को संविधान को लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया।जिसके बाद से 26 जनवरी 1950 से भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित कर दिया गया। ऐसे में 26 जनवरी 1951 को एक साल पूरा होने पर हमने पहला गणतंत्र दिवस मनाए थें, और अब 2023 में हम 74वां गणतंत्र दिवस मनाएंगे।

Also Read: वसंत पंचमी पर क्यों पहने जाते हैं पीले वस्त्र? जानिए क्‍या है पीले वस्त्र का महत्व

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT