Live
Search
Home > देश > Indresh Upadhyay Marriage: कौन हैं इंद्रेश उपाध्याय महाराज की पत्नी? कहां की रहने वाली हैं और क्या करती हैं-जानिए पूरी डिटेल

Indresh Upadhyay Marriage: कौन हैं इंद्रेश उपाध्याय महाराज की पत्नी? कहां की रहने वाली हैं और क्या करती हैं-जानिए पूरी डिटेल

Indresh Upadhyay Wife Name: युवा कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी आज यानी 5 दिसंबर 2025 को जयपुर में हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी में भारत के कई मशहूर संत, कथावाचक और जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि इंद्रेश महाराज जी की दुल्हन कौन है और वह क्या करती हैं.

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: 2025-12-05 16:00:10

Indresh Upadhyay Marriage: युवा कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय महाराज की बारात मथुरा से जयपुर पहुंच चुकी है. बारात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.यह शादी शादी जयपुर के आमेर में ताज होटल में हो रही है और 
 

लोग इनकी शादी को लेकर लोग बहुत उत्साहित हैं और हर कोई जानना चाहता है कि इंद्रेश उपाध्याय  की दुल्हन कौन हैं. आइए जानते हैं उनकी पत्नी के बारे में.

 कौन हैं इंद्रेश उपाध्याय महाराज की पत्नी (Indresh Upadhyay  Wife)

जानकारी के अनुसार, महाराज जी की होने वाली पत्नी का नाम शिप्रा शर्मा है, जो मूल रूप से हरियाणा के यमुनानगर की रहने वाली हैं. फिलहाल उनका परिवार पंजाब के अमृतसर में रहता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिप्रा के पिता हरेंद्र शर्मा पहले पुलिस ऑफिसर (DSP) थे.

इंद्रेश उपाध्याय जी की शादी से जुड़ी कुछ बातें (Indresh Upadhyay Marriage)

इद्रेश उपाध्याय की शादी 5 दिसंबर 2025 को जयपुर के ताज होटल आमेर में होगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंद्रेश उपाध्याय जी की हल्दी, संगीत और अन्य पारंपरिक रस्में मंगलवार को वृंदावन में हुईं.

बुधवार को एक भव्य बारात निकाली गई, जिसमें महाराज जी दूल्हे के रूप में दिखे.

बाराती घोड़ों पर सवार थे और उनके हाथों में बांके बिहारी जी का झंडा था. 

हालांकि इंद्रेश उपाध्याय ने खुद शादी के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. हालांकि, उनके फॉलोअर्स लगातार उनकी शादी से जुड़े वीडियो शेयर कर रहे हैं.

कौन-कौन होगा शामिल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी समारोह में भारत और विदेश से कई संत और धार्मिक हस्तियां शामिल होंगी, जिनमें बाबा बागेश्वर, कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर, मूलक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज, कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी और सिंगर बी प्राक शामिल हैं.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?