संबंधित खबरें
कुंभ मेला कैसे बना हिंदू-मुस्लिम अखाड़ा? अब जाग उठे मौलाना शहाबुद्दीन, साधू संतो को दी खुली चेतवानी
पूर्व पीएम की कितनी थी पेंशन? परिवार को मिलेंगी ऐसी सुविधाएं…जानकर चौंक जाएंगे आप
अप्पू घर की 120 करोड़ संपत्तियां कुर्क, 1500 निवेशकों से धोखाधड़ी मामले में ED हुई सख्त
नया साल लगते ही बदल रही है राशन बांटने की पूरी प्रक्रिया, गेहूं से लेकर चावल तक इनके साथ मिलेंगे 2100 रुपये नकद
न सिर्फ छात्र अब हर एक भारतीय को बनवाना पड़ेगा Apaar ID Card, जानें क्या है ये और क्यों इसे बनवाना है इतना जरूरी?
पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, राहुल गांधी ने अर्थी को दिया कंधा, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
India News(इंडिया न्यूज), Kokilaben Ambani: अंबानी परिवार ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की भव्य शादी पर दिल खोलकर पैसा खर्च किया। अंबानी परिवार में एक हफ्ते से शादी का फंक्शन चल रहा था। अनंत अंबानी की शादी के लिए देश-दुनिया की हस्तियां मुंबई पहुंचीं। यह शादी सदी की सबसे महंगी शादी बन गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंबानी परिवार ने अनंत-राधिका की शादी पर 5000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए। शादी पर इतना खर्च करने वाले अंबानी अरबों की संपत्ति के मालिक हैं। मुकेश अंबानी दुनिया भर के अरबपतियों की लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं।
122 अरब डॉलर की नेटवर्थ वाले मुकेश अंबानी के परिवार में सबसे अमीर कौन है, रिलायंस इंडस्ट्रीज के सबसे ज्यादा शेयर किसके पास हैं? अगर आप सोच रहे हैं कि मुकेश या नीता अंबानी या अंबानी परिवार के बच्चे रिलायंस के सबसे बड़े शेयरधारक हैं, तो आपका अंदाजा गलत है। इनमें से कोई भी रिलायंस का सबसे बड़ा शेयरधारक नहीं है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि रिलायंस के सबसे बड़े शेयर मुकेश अंबानी, नीता अंबानी या उनके तीन बच्चों और बहुओं के पास नहीं हैं। मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज की सबसे बड़ी व्यक्तिगत शेयरधारक हैं। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 0.24 प्रतिशत है। उनके पास रिलायंस के 1,57,41,322 शेयर हैं। Kokilaben Ambani
Katrina को खास अंदाज में Vicky Kaushal ने जन्मदिन की विश, अनदेखी तस्वीर की शेयर
रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक धीरूभाई अंबानी की पत्नी कोकिलाबेन अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज की सबसे बड़ी शेयरधारक हैं। उन्होंने वर्ष 1955 में धीरूभाई अंबानी से विवाह किया था। विवाह के बाद जब धीरूभाई अंबानी दिन-रात कारोबार को बढ़ाने में व्यस्त थे, तब कोकिलाबेन घर की जिम्मेदारियां संभाल रही थीं। वे बेटे मुकेश और अनिल अंबानी तथा बेटियों नीना और दीप्ति अंबानी की परवरिश कर रही थीं। ग्रामीण परिवेश में रहने वाली कोकिलाबेन ने पहली बार मुंबई देखा था, लेकिन उन्होंने अपने पति की कारोबार में मदद करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। आज वे रिलायंस की सबसे बड़ी शेयरधारक हैं।
एफआईआई और सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 49.61 प्रतिशत इक्विटी है। वहीं, कंपनी में मुकेश अंबानी की निजी हिस्सेदारी महज 0.12 प्रतिशत यानी करीब 75 लाख शेयर है। वहीं, नीता अंबानी की भी कंपनी में निजी हिस्सेदारी 0.12 प्रतिशत है। मुकेश और नीता अंबानी के तीनों बच्चों आकाश, अनंत और ईशा अंबानी के पास 0.12 प्रतिशत शेयर हैं। जबकि आरआईएल में सबसे बड़ी निजी हिस्सेदारी कोकिलाबेन अंबानी की है, जिनकी कंपनी में 0.24 प्रतिशत हिस्सेदारी है। रिलायंस में अंबानी परिवार की सामूहिक हिस्सेदारी 50.39 प्रतिशत है।
कोकिलाबेन के पास कितनी संपत्ति है? मुकेश और नीता अंबानी अपने तीनों बच्चों के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज बोर्ड का हिस्सा हैं, जबकि कोकिलाबेन सीधे तौर पर कंपनी के प्रबंधन से जुड़ी नहीं हैं। उनकी संपत्ति के बारें में बात करें तो कोकिलाबेन की कुल संपत्ति करीब 18,000 करोड़ रुपये है। लेकिन इसके बावजूद वह सादगी भरी जिंदगी जीती हैं। कोकिलाबेन के पास रिलायंस के 1,57,41,322 शेयर हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.