संबंधित खबरें
यूं हि नहीं दे दिया जाता है किसी को भी निमंत्रण…गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट चुनने के लिए 6 महिने तक होता है ये काम, दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश के राष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि
नागा साधुओं को क्यों बना दिया जाता है नपुंसक? ट्रेनिंग के दौरान घर की याद आई तो कर दिया जाता है ये काम, जानें क्या है नागा बनने की सही उम्र
RTO New Rules: गाड़ी चलाने वालों के लिए आया अब नया नियम, गाड़ी होगी सीज, लाइसेंस होगा रद्द, 5 साल के लिए जेल वाला क्या है ये नियम?
Rahul Gandhi के चक्कर में ये क्या कर गए तेजस्वी यादव, दिल्ली चुनाव से पहले लटक गए RJD नेताओं के मुंह? मच गई हलचल
एक बटन में चीन-पाकिस्तान को निपटाएगा भारत, बन गई भयंकर रेंज वाली Missile, खूबियां सुन कांप गए 'शैतान पड़ोसी'
अपने इकलौते बेटे को चाह कर भी क्यों राजनीति में नहीं ला पाए Nitish Kumar? बिहार के सीएम के पुत्र की कहानी जान रह जाएंगे हैरान
India News (इंडिया न्यूज), Who Is Lawrence Bishnoi: मुंबई में 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। वहीं लॉरेंस बिश्नोई एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। दरअसल, इस हत्याकांड की जिम्मेदारी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जिम्मेदारी ली है। बता दें कि, करीब दो दशक की शांति के बाद, मुंबई में अंडरवर्ल्ड गिरोह का खौफ देखने को मिल रहा है। पंजाब और दिल्ली में खून-खराबा करने वाला लॉरेंस बिश्नोई गैंग भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहा है। 90 के दशक के बॉम्बे के बाद, दिल्ली में गैंगवार सड़कों पर फैलते हुए दिखाई दिए। खास बात यह है कि लॉरेंस जेल के अंदर से अपने गिरोह के जरिए उत्पात मचा रहा है।
बता दें कि, मुंबई पुलिस के द्वारा अंडरवर्ल्ड पर शिकंजा कसने के बाद दाऊद इब्राहिम और उसके गुर्गों के नेतृत्व में गिरोह का स्थान लगभग खाली हो गया था। साल 1993 के बॉम्बे ब्लास्ट के बाद दाऊद भारत से भाग गया और विदेश से अपनी डी-कंपनी चलाता रहा। सिर्फ दाऊद इब्राहिम ही नहीं, छोटा शकील, अबू सलेम और छोटा राजन जैसे डॉन भी भारत से भाग गए थे। वहीं पुलिस मुंबई की सड़कों पर फैले गैंगवार को खत्म करने में कामयाब रही, लेकिन सबसे बड़ा आरोप यह लगा कि वह अपराधियों को भारत वापस लाने में विफल रही है। हालांकि इसमें कई एजेंसियों और विदेश मंत्रालय की भी भूमिका हो सकती थी।
गौरतलब है कि, लॉरेंस बिश्नोई जेल के अंदर से बैठ कर पुरे देश में अपने गिरोह के जरिए उत्पात मचा रहा है। दरअसल, यह सिर्फ एक या दो महीने का मामला नहीं है। बिश्नोई 2014 से जेल में है। यह एक जेल की कहानी नहीं है। बिश्नोई कम से कम तीन अलग-अलग जेलों में रहा है। वहीं कठोर UAPA के तहत आरोपित एक खूंखार अपराधी जेल से बेखौफ कैसे काम कर सकता है? इससे सबसे बड़ा सवाल उठता है कि लॉरेंस बिश्नोई का ‘सुरक्षा कवच’ क्या है?
बिश्नोई अपने द्वारा बनाए गए मजबूत गठबंधनों और नेटवर्क का उपयोग कर रहा है, जिसमें खालिस्तान समर्थक समूहों के साथ संबंध भी शामिल हैं, जैसा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने खुलासा किया है। वहीं लॉरेंस सहयोगियों के संपर्क में रहने के लिए वीओआईपी और डब्बा कॉलिंग जैसी उन्नत संचार विधियों का उपयोग करता है, वह रणनीतिक रूप से जमानत आवेदनों से बचता है। भारत के अपराध परिदृश्य का निर्विवाद गैंगस्टर जेल अधिकारियों की मिलीभगत के बिना काम कर सकता है। दरअसल, कनेक्शन और तंत्र का यह जटिल जाल उसके सुरक्षा कवच के रूप में कार्य करता है। जिससे लॉरेंस बिश्नोई सलाखों के पीछे से अपराध को अंजाम देना जारी रखता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.