इंडिया न्यूज, नई दिल्ली/पटना।
Who is the wife of Tejashwi Yadav : राजद प्रमुख लालू प्रसाद (Lalu Yadav) के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) परिणय सूत्र में बंध गये। दिल्ली के साकेत स्थित सैनिक फार्म में उनकी शादी रेचल गोडिन्हो (Rachel Godinho) के साथ हुई। तेजस्वी यादव और रेचल गोडिन्हो दिल्ली के आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में साथ पढ़ते थे। दोनों की पुरानी दोस्ती रिश्तेदारी में बदल गई।
Tejashwi Yadav Marriage: रेचल गोडिन्हो हरियाणा की रहने वाली हैं और परिवार के साथ दिल्ली स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में रहती हैं। शादी कार्यक्रम में इक्के-दुक्के बाहरी लोगों के अलावा परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे। दिन में हुई सगाई में तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव नहीं पहुंच सके। वह दिल्ली की जाम में फंसने के कारण देर से पहुंचे। लेकिन, उसके बाद शादी के समय वह कार्यक्रम में मौजूद थे।
Tejashwi Yadav Marriage Pic: इसके साथ पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव व राबड़ी देवी के सभी बच्चों की शादी हो गई। नौ भाई-बहनों के बीच तेजस्वी यादव आठवें नंबर पर हैं, लेकिन उनसे छोटी बहन की शादी पहले ही हो चुकी है। तेजस्वी यादव की शादी की पूरी रस्म हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुई। सगाई के बाद सात फेरे भी लिये गये। बताया जा रहा है कि कोर्ट में भी इनकी शादी का निबंधन कराया जा चुका है।
Tejashwi Yadav Wife news: लालू प्रसाद बहुभोज का आयोजन पटना में करेंगे। लेकिन यह सब कोरोना को लेकर चल रहे मौजूदा हालात के सामान्य होने पर ही होगा। उस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शुभचिंतकों को बुलाया जाएगा। सूत्रों की मानें तो तेजस्वी यादव और रेचल गोडिन्हो की शादी पिछले साल ही होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण ऐसा नहीं हो पाया। दोनों परिवार के लोग अब इसे और टालने के मूड में नहीं थे। लिहाजा दिल्ली में सगाई के साथ शादी का आयोजन किया गया।
Tejashwi Yadav Wife Profile: हालांकि तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने ट्वीट के जरिए शादी का इशारा किया था। उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर कहा था कि भाई के सिर पर सेहरा है सजने वाला, खुशियों से गुलजार घर का आंगन है होने वाला। जिससे अटकलें लगाई जा रही थी कि तेजस्वी परिणय सूत्र में बंध जाएंगे। तेजस्वी यादव और रेचल गोडिन्हो की शादी के साथ ही इन तमाम अटकलों पर विराम लग गया।
Who Is Rachel Godinho: रेचल गोडिन्हो हरियाणा की रहने वाली हैं और परिवार के साथ दिल्ली स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में रहती हैं। शादी कार्यक्रम में इक्के-दुक्के बाहरी लोगों के अलावा परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे। दिन में हुई सगाई में तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव नहीं पहुंच सके। वह दिल्ली की जाम में फंसने के कारण देर से पहुंचे। लेकिन, उसके बाद शादी के समय वह कार्यक्रम में मौजूद थे।
तेजस्वी यादव और रेचल की शादी हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हो गई है। शादी के बाद रेचल को राजेश्वरी यादव के नाम से जाना जाएगा। आपको बता दें कि रेचल एयरहोस्टेस रह चुकी हैं। रेचल यानी राजेश्वरी तेजस्वी की बचपन की दोस्त हैं। तेजस्वी यादव और रेचल पिछले साल ही शादी करने वाले थे लेकिन कोरोना के कारण ये शादी हो नहीं सकी।
Band Baaja Baaraat completes 11 years of Release रणवीर सिंह की डेब्यू फिल्म थी यह
Also Read: Chandigarh Kare Aashiqui Movie Review समाज की दकियानूसी सोच से परे हैं फिल्म की लवस्टोरी
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…