संबंधित खबरें
महाकुंभ में आए IITian बाबा के झोले ने खोली उनकी सारी पोल-पट्टी…इस लड़की ने खंगोल डाला सारा थेला, फिर निकला…?
ऐसे ही IIT ग्रेजुएट नहीं बन गया बाबा, पिता ने किया ऐसा खुलासा,सुन कांप गई लोगों की रूह
आरजी कर 'हैवान' को सूली पर लटका कर ही मानेंगी CM Mamata, फैसले के खिलाफ उठाया ऐसा कदम, थर-थर कांपने लगा दोषी
Rahul Gandhi की जुबान से ये क्या निकल गया? दूधवाले की रोजी-रोटी पर पड़ी गंदी लात, अब कांग्रेस नेता को करना पड़ेगा कोर्ट-कचहरी
बेटे को हमेशा के लिए खोने के बाद पोते से भी दूर हुई अतुल सुभाष की मां, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से परिवार के पैरों तले खिसक गई जमीन
Petrol-Diesel Latest Price: क्या है आज की पेट्रोल-डीजल की कीमत? मार्च 2024 के बाद से नहीं हुआ कोई बदलाव, जानें कब मिलेगी राहत
India News (इंडिया न्यूज), Jitan Ram Manjhi Attacks Mamata Banerjee: ममता बनर्जी के साथ राजनीति में इन दिनों कुछ भी सही नहीं चल रहा है। कोलकाता रेप मर्डर मामले में पहले से घिरी बंगाल की मुख्यमंत्री पर केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को तीखा हमला बोला। उन्होंने ममता बनर्जी से सवाल किया कि आखिर ममता दीदी भारतीयों से इतनी नफरत क्यों करती हैं? जीतन राम मांझी का यह हमला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष बनने की खबरों के बाद आया है। जय शाह के आईसीसी अध्यक्ष बनने को कई विपक्षी दलों ने भाजपा पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाया है। जिसमें ममता बनर्जी भी शामिल है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ट्वीट को लेकर जीतन राम मांझी ने एक्स पर हमला बोला। उन्होंने लिखा कि ममता दीदी भारतीयों से इतनी नफरत क्यों करती हैं? यह गर्व की बात है कि भारत माता का एक बेटा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का अध्यक्ष बना है। बधाई हो जय शाह जी, आप देश का गौरव हैं। वैसे दीदी को बता दूं कि शेर गीदड़ों की दहाड़ से नहीं डरते।
ममता दीदी को आखिर भारतीयों से इतनी नफ़रत क्यों है?
यह तो गर्व की बात है कि मां भारती का कोई सपूत इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष बना हो।
बधाई हो जय शाह जी,आप देश की शान है।
वैसे मैं दीदी को बता दूं कि “गीदड़ के हूंकार भरने से शेर नहीं डरा करतें”@AmitShah @BCCI— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) August 30, 2024
दरअसल ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा था कि बधाई हो, केंद्रीय गृह मंत्री जी!! आपका बेटा राजनेता नहीं बना है, बल्कि ICC का चेयरमैन बन गया है। एक ऐसा पद जो अधिकांश राजनेताओं के पद से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है!! आपका बेटा वास्तव में बहुत शक्तिशाली बन गया है और मैं आपको उसकी इस सबसे बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई देता हूँ! बधाई!!
बता दें कि, जय शाह गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन में अपने शुरुआती दिनों से लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव के रूप में अपने वर्तमान पद तक क्रिकेट प्रशासन के रैंकों में तेजी से आगे बढ़े हैं। शाह की यात्रा 2009 में शुरू हुई जब वे अहमदाबाद के केंद्रीय क्रिकेट बोर्ड के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य बने।
Congratulations, Union Home Minister!!
Your son has not become a politician, but has become the ICC Chairman – a post much much more important than most politicians’!! Your son has indeed become very very powerful and I congratulate you on his this most elevated achievement…
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 29, 2024
जिसके बाद सितंबर 2013 में उन्हें जीसीए का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया। जहां उन्होंने अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो वर्तमान में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। साल 2015 में शाह बीसीसीआई में शामिल हो गए, वित्त और विपणन समितियों के सदस्य बन गए। बीसीसीआई के भीतर उनका प्रभाव बढ़ता गया और 2019 में, उन्हें 31 साल की उम्र में बीसीसीआई का सबसे कम उम्र का सचिव चुना गया। वहीं अब जय शाह को आईसीसी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.