ADVERTISEMENT
होम / देश / संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद पर लगा बड़ा आरोप, घर के बाहर तैनात है भारी सुरक्षा बल, पूरा मामला जान उड़ जाएगा होश

संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद पर लगा बड़ा आरोप, घर के बाहर तैनात है भारी सुरक्षा बल, पूरा मामला जान उड़ जाएगा होश

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : December 19, 2024, 10:47 am IST
ADVERTISEMENT
संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद पर लगा बड़ा आरोप, घर के बाहर तैनात है भारी सुरक्षा बल, पूरा मामला जान उड़ जाएगा होश

heavy-security-in-sambhal

India News (इंडिया न्यूज),Samajwadi Party MP Zia ur Rehman: संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर बिजली विभाग की टीम पहुंची है. बिजली विभाग की टीम मीटर रीडिंग ले रही है. इस दौरान उनके घर के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात है. बिजली विभाग की टीम मीटर रीडिंग लेने और एसी, पंखे और अन्य बिजली के उपकरणों का लोड चेक करने उनके घर पहुंची है. संभल के सांसद जिया उर रहमान बिजली कनेक्शन में अनियमितता के आरोप में जांच के घेरे में आ गए हैं. बिजली विभाग ने उनके परिसर में बिजली के इस्तेमाल में अनियमितता की पहचान की है.

200 उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी काआरोप

संभल के दीपासराय में 200 उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है. संभल तहसील में बिजली उपभोक्ताओं पर 101 करोड़ रुपये का बकाया है. मीटर रीडिंग लेने पहुंची बिजली विभाग की टीम मामले की जानकारी देते हुए संभल के एडिशनल एसपी शिरीष चंद्र ने बताया कि बिजली विभाग ने पुलिस बल की मांग की थी. इस संबंध में पर्याप्त पुलिस बल मुहैया कराया गया है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके. बिजली विभाग की टीम जांच कर रही है. वहीं संभल के एसडीएम द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ हमारा नियमित अभियान चल रहा है. पहले से ही ऐसी सूचनाएं मिल रही थीं कि बिजली कनेक्शन के लिए वैधानिक तरीके का पालन नहीं किया गया।

 परिसर में दो बिजली कनेक्शन

बिजली विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया था कि सांसद के परिसर में दो बिजली कनेक्शन हैं। एक कनेक्शन दो किलोवाट का है जो सांसद जियाउर्रहमान के नाम पर है। दूसरा कनेक्शन भी दो किलोवाट का है जो उनके दादा शफीक-उर-रहमान बर्क के नाम पर है। उनके दादा की मौत के बाद दूसरे कनेक्शन के नाम में कोई बदलाव नहीं किया गया। अब हम इस कनेक्शन को सील कर रहे हैं।

उन्होंने सांसद के बिजली बिल में भी गड़बड़ी का दावा किया। उन्होंने कहा कि पिछले छह महीने में सांसद के मीटर में लगातार जीरो यूनिट की खपत दिखाई गई है। एकमात्र अपवाद जून में था जब 13 यूनिट की खपत दर्ज की गई थी। जुलाई से नवंबर तक मीटर में जीरो यूनिट की खपत दिखाई गई।

जो नहीं कर पाए ताकतवर देश वो कर दिखाए अजित डोभाल! बदल जाएगा भारत-चीन का रिश्ता? सदमे में पाकिस्तान

Tags:

Samajwadi Party MP Zia ur Rehma

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT