Live
Search
Home > देश > ‘कमला पसंद’ कंपनी के मालिक की बहू ने किया सुसाइड, दिल्ली स्थित घर में शव मिला, जानिए क्या है पूरा मामला?

‘कमला पसंद’ कंपनी के मालिक की बहू ने किया सुसाइड, दिल्ली स्थित घर में शव मिला, जानिए क्या है पूरा मामला?

Deepti Chourasia Suicide Case: मशहूर पान मसाला कंपनियों कमला पसंद और राजश्री पान मसाला के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू ने सुसाइड कर लिया है. आइए जानें पूरी खबर.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-11-26 18:10:05

Kamla Pasand Owner Daughter-in-law Suicide: देश की मशहूर पान मसाला कंपनियों कमला पसंद और राजश्री पान मसाला के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू ने सुसाइड कर लिया है. कमल किशोर के बेटे हरप्रीत चौरसिया की 38 साल की पत्नी दीप्ति चौरसिया ने मंगलवार शाम दिल्ली में अपने घर पर सुसाइड कर लिया. दीप्ति का शव दुपट्टे से लटका मिला. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. हालांकि इसमें सीधे तौर पर किसी पर आरोप नहीं लगाया गया है, लेकिन दीप्ति का परिवार पुलिस में सुसाइड के लिए उकसाने की शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है.

हरप्रीत ने देखा सबसे पहले शव

दीप्ति का शव सबसे पहले उनके पति हरप्रीत चौरसिया को दिखा. हरप्रीत उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने दीप्ति को मृत घोषित कर दिया. न्यूज़ रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को एक डायरी मिली है, जिसमें दीप्ति ने अपने पति के साथ विवाद का ज़िक्र किया है. डायरी में दीप्ति ने लिखा कि अगर किसी रिश्ते में प्यार और भरोसा नहीं है, तो फिर उस रिश्ते में रहने की वजह क्या है? अब और नहीं सहन होता. बेटे को मां का आशीर्वाद.
पुलिस के मुताबिक, दीप्ति और हरप्रीत अलग-अलग घरों में रहते थे. दीप्ति की 2010 में हरप्रीत चौरसिया से शादी हुई थी. दोनों का 14 साल का एक बेटा है. बताया जा रहा है कि हरप्रीत ने दो शादियां की हैं. दूसरी पत्नी दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक्ट्रेस हैं. उनके साथ भी हरप्रीत की एक बेटी है.

 क्या बोले कंपनी मालिक के वकील?

कमला पसंद के मालिक के फैमिली एडवोकेट राजेंद्र सिंह ने सभी आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि मीडिया में जो भी बताया जा रहा है, वह पूरी तरह झूठ है. सुसाइड नोट में किसी पर कोई आरोप नहीं है. दीप्ति ने किसी का नाम भी नहीं लिया है. हमें नहीं पता कि सुसाइड की वजह क्या है.

सफदरजंग हॉस्पिटल में होगा पोस्टमॉर्टम

पुलिस सूत्रों ने कहा है कि डेड बॉडी बरामद कर ली गई है. डॉक्टरों की टीम सफदरजंग हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करेगी. पुलिस ने अभी तक इस दुखद मामले पर कोई पब्लिक स्टेटमेंट नहीं दिया है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?