संबंधित खबरें
BJP से आए इस नेता ने महाराष्ट्र में कांग्रेस का किया ‘बेड़ा गर्क’, इनकी वजह से पार्टी छोड़ गए कई दिग्गज नेता, आखिर कैसे बन गए राहुल के खास?
दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जाने से पहले एक बार चेक कर लीजिए, वरना…
'नेताओं के जाल में…', संभल में सीने पर पत्थर खाकर SP मुसलमानों से करते रहे अपील, Video देखकर सैल्यूट करने को खुद उठ जाएगा हाथ
'गोलीबारी नहीं, हत्या है', संभल हिंसा पर फट पड़े ओवैसी, 3 मुस्लिम युवकों जनाजे उठने पर कही ये बात
Maharashtra CM की बहस खत्म, RSS ने किया ऐसा काम, सुनकर शिंदे का कलेजा मुंह को आ जाएगा?
चलती रोड पर शख्स पर तान दी पिस्तौल…उसके बाद जो हुआ, वीडियो देख उड़ जाएगे आपके होश
Karnataka Azaan Row: कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के नेता ईश्वरप्पा ने अजान को लेकर एक विवादित बयान दिया है। बीजेपी नेता ने कहा कि क्या अल्लाह माइक पर चिल्लाने से ही सुनता हैं। ईश्वरप्पा ने कहा कि उन्हें अजान की आवाज से सिरदर्द होता है। उनके इस विवादित बोल के बाद हंगामा मचने के आसार नजर आ रहे हैं। बीजेपी विधायक ईश्वरप्पा ने मंगलुरु में कहा, “मैं जहां भी जाता हूं यह (अजान) मेरे लिए सिरदर्द होता है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह जल्द ही समाप्त हो जाएगा क्योंकि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना है। यह आज नहीं तो कल आ ही जाएगा और यह खत्म हो जाएगा।”
बीजेपी नेता ईश्वरप्पा ने आगे कहा, “पीएम मोदी ने सभी धर्मों का सम्मान करने के लिए कहा है, लेकिन मुझे पूछना चाहिए कि क्या अल्लाह केवल तभी सुन सकता है जब आप माइक पर चिल्लाते हैं?” उन्होंने आगे कहा, “हिंदू भी मंदिरों में भजन और प्रार्थना करते हैं। हम उनसे ज्यादा धार्मिक हैं और यह भारत माता हैं जो धर्मों की रक्षा करती हैं। मगर अगर आप कहेंगे कि अल्लाह केवल तभी सुनता है जब आप माइक का इस्तेमाल करते हैं तो मैं ये जरूर पूछूंगा कि क्या वह सुन नहीं सकते हैं?”
Karnataka | Wherever I go this (Azaan) is a headache for me. No doubt this will end soon as there is a SC judgement. PM Modi asked to respect all religions, but I must ask can Allah hear only if you scream on a microphone? : BJP MLA KS Eshwarappa in Mangaluru (12.03) pic.twitter.com/WOBHPExTvm
— ANI (@ANI) March 13, 2023
बता दं कि कर्नाटक में ईश्वरप्पा की गिनती भाजपा के बड़े नेताओं में होती है। वह राज्य के उपमुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। इससे पहले भी वह कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। उन्होंने एक बार टीपू सुल्तान को मुस्लिम गुंडा तक बोल दिया था। उनके इस बयान पर खूब हंगामा हुआ था। साथ ही उन्हें धमकी भी मिली थी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.