Gas Cylinder News: केंद्र की मोदी सरकार की योजना है कि आने वाले समय में कुकिंग गैस सिलेंडर को रिप्लेस करके क्षेत्रवार पाइप नैचुरल गैस यानी कि PNG से बदल दिया जाएगा। सरकार का ये एक ऐसा कदम साबित होगा जो कि कई मायनों में सरकार को लाभ पहुंचा सकता है।
जानें क्या है सरकार का कदम
पीएनजी इंडस्ट्री के दिग्गजों से केंद्र ने ये कहा है कि वह ऐसी जगहों की पहचान करें जहां पर एलपीजी यानी कि लिक्विड पैट्रोलियम गैस के आखिरी तौर पर इसेत्माल करने की कोई तारीख यानी कि सनसेट टाइमलाइन तय की जाए। कई इलाकों में इसके माध्यम से PNG नेटवर्क के जरिए पर्याप्त गैस सप्लाई पहुंचाई जा सके। इसे लेकर एक खाका तैयार करने को कहा गया है। इसकी जानकारी मामले की जानकारी रखने वाले एक शख्स ने दी है।
सरकार को कैसे मिलेगा फायदा
मोदी सरकार की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PMUY) के तहत कल्याणकारी सब्सिडी के तौर पर लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (LPG) कस्टमर्स के ऊपर करीब 6,100 करोड़ रुपये का खर्च हो रहा है। इसके साथ ही सरकार को 3 सरकारी ऑयल मार्केट कंपनियों को भी नुकसान से बचाने के लिए लगभग 22,000 करोड़ की व्यवस्था करनी पड़ रही है। क्योंकि पिछले वित्त वर्ष में ये अंतरराष्ट्रीय कीमतों के आधार पर भी घरेलू गैस के दामों में नहीं बढ़ा पाई थी।
सरकार ने क्यों उठाया ये कदम
बता दें कि पीएनजी के प्रसार को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने ये कदम उठाया है। क्योंकि पिछले वर्ष PNG की मांग काफी ज्यादा घट गई थी। PNG की कीमत पर पूरी तरह से मार्केट में कीमतों के आधार पर चलते हैं। हालांकि LPG की कीमत लगातार बढ़ रही है। लेकिन उन पर सब्सिडी दी जा रही है। क्योंकि आमतौर पर ये आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग द्वारा यूज में लाया जा रहा है।