India News (इंडिया न्यूज), Russia Pakistan Ties: रूस ने भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को चेतावनी दी है। रूस ने कहा है कि अगर भविष्य में शिपमेंट में फाइटोसैनिटरी मुद्दों से संबंधित चिंताओं का समाधान नहीं किया गया तो वह चावल के आयात पर प्रतिबंध लगा सकता है। रूस की संघीय सेवा पशु चिकित्सा और फाइटोसैनिटरी निगरानी ने यह चेतावनी पाकिस्तान से आयातित चावल के हालिया शिपमेंट में अंतरराष्ट्रीय और रूसी फाइटोसैनिटरी आवश्यकताओं के उल्लंघन के संबंध में एक अधिसूचना जारी होने के बाद आई है। यह अधिसूचना 2 अप्रैल को जारी की गई थी। चावल की खेप में एक संगरोध जीव कि मेगासेलिया स्केलारिस की उपस्थिति का उल्लेख करती है। एफएसवीपीएस ने रूस में पाकिस्तानी दूतावास में व्यापार प्रतिनिधि से मामले की तत्काल जांच करने का आग्रह किया है।
बता दें कि, रूसी अधिकारियों ने पाकिस्तानी दूतावास को पत्र लिखते हुए उनसे भविष्य में इस तरह के उल्लंघन को रोकने के लिए उपाय करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सभी पाकिस्तानी चावल निर्यातक फाइटोसैनिटरी मानकों का पालन करें। वहीं अपनी प्रतिक्रिया में मॉस्को में पाकिस्तानी दूतावास की व्यापार शाखा ने रूसी अधिकारियों के पत्र को खाद्य सुरक्षा मंत्रालय के पादप संरक्षण विभाग और अन्य संबंधित सरकारी कार्यालयों को भेज दिया है। इसके साथ ही उन्होंने रूसी अधिकारियों से अधिक शिकायतें मिलने पर चावल निर्यात पर संभावित प्रतिबंध के बारे में भी चेतावनी दी है।
बता दें कि पाकिस्तानी दूतावास ने डीपीपी को पत्र लिखते हुए कहा कि उपरोक्त के मद्देनजर यह अनुरोध किया जाता है कि तुरंत जांच की जाए और चावल निर्यात पर भविष्य में किसी भी संभावित प्रतिबंध से बचने के लिए कृपया जांच के नतीजे एफएसवीपीएस के साथ साझा किए जाएं। दरअसल, इससे पहले रूस ने साल 2019 में स्वास्थ्य सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान से चावल आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था। उसके पहले दिसंबर 2006 में खाद्य सुरक्षा मानकों को पूरा करने में विफलता के कारण आयात रोक दिया गया था। इस मामले को लेकर पाकिस्तान चावल निर्यातक संघ के अध्यक्ष चेला राम केवलानी ने कहा कि पाकिस्तानी चावल निर्यातकों को निर्यात के लिए चावल के चयन और पैकेजिंग में सावधानी बरतने की जरूरत है।
India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: महाकुम्भ में संगम स्नान के लिए भारत के हर राज्य से…
Arvind Kejriwal Attacked: केजरीवाल पर हमले का इतिहास नया नहीं है, इससे पहले भी कई…
India News (इंडिया न्यूज),Kota Acid Attack: कोटा में 1 महिला टीचर के साथ उसके पति…
India News(इंडिया न्यूज)Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवक ने घर…
IITian Baba In Maha Kumbh 2025: आईआईटीयन बाबा ने बताया कैसा होता है अघोरियों का…
India News(इंडिया न्यूज),Sehore News: क्या आपने कभी बैंक खाता किराए पर देने का मामला सुना…