3 जनवरी को पौष पूर्णिमा के दिन वुल्फ सुपरमून दिखाई देगा, जो बेहद आकर्षक दिखेगा. इस दिन को लेकर हिंदू धर्म में भी विशेष महत्व है. इस दिन का चंद्रमा सामान्य से काफी बड़ा और आकर्षक दिखता है.
Wolf Supermoon
Wolf Supermoon: 3 जनवरी को पौष पूर्णिमा है और इस दिन वुल्फ सुपरमून दिखाई देगा. इस दौरान चंद्रमा सामान्य पूर्णिमा के चांद से ज्यादा बड़ा और चमकदार दिखेगा. खगोलविदों की मानें, तो जनवरी महीने की पूर्णिमा को वुल्फ मून के नाम से जाना जाता है. ऐसे में लोगों के मन में सवाल होगा कि इसे सिर्फ सुपरमून या पूर्णिमा का चांद कहा जा सकता है, तो आखिर इसे वुल्फ सुपरमून क्यों कहा जाता है? इसके पीछे एक कहानी प्रचलित है. कहा जाता है कि पुराने समय में जब कड़ाके की ठंड पड़ती थी, तब भेड़ियों की आवाज सुनाई देना शुरू हो जाती थी. इसी कारण जनवरी की पूर्णिमा को भेड़िये यानी वुल्फ के नाम पर रख दिया गया. इस दिन चंद्रमा पृथ्वी के सबसे करीब होता है. इसे देखना आकर्षक माना जाता है क्योंकि ये हर महीने के चांद से काफी अलग होता है.
वहीं पूर्णिमा का हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है. इस दिन भगवान भोले शंकर और मां पार्वती की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि पूर्णिमा का व्रत करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस साल 3 जनवरी को पौष पूर्णिमा पड़ रही है. मान्यता है कि पौष पूर्णिमा के दिन पवित्र स्नान, दान और भगवान विष्णु व मां लक्ष्मी की पूजा से पापों का नाश होता है.
मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदियों, विशेषकर संगम में स्नान करने से सभी पाप धुल जाते हैं. लोगों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करने से धन-धान्य की कमी पूरी होती है और सुख समृद्धि आती है. मान्यता है कि इस दिन जल में तिल मिलाकर स्नान करने से पितृदोष शांत हो जाते हैं.
फिल्म धुरंधर में रणवीर सिंह की दाढ़ी काफी बिखरी और बेतरतीब नजर आई. हालांकि इस…
Lord Ram Coin Art Lucknow: लखनऊ (Lucknow) में कला और भक्ति का अद्भुत संगम देखने…
Bollywood Double Meaning Songs: बॉलीवुड की 3 ऐसी बड़ी सुपरहिट फिल्में हैं, जिनके एक गानें…
सूरत (गुजरात) [भारत], जनवरी 2: मानसरोवर सोसायटी, एस.एम.सी. लेक, डिंडोली, सूरत स्थित प्रतिष्ठित न्यू मॉडल…
Palak Tiwari Traditional Look: पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने अपने लेटेस्ट लुक से एक बार…
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की फरीदपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक डॉ. श्याम बिहारी…