देश

Women Reservation Bill: मुस्लिम महिलाओं को टिकट देने की बात करते हुए जया बच्चन का BJP पर कसा तंज, पढ़ें संसद में क्या बोली सपा सांसद

India News (इंडिया न्यूज), Women Reservation Bill: गुरुवार (21 सितंबर) महिला आरक्षण बिल पर राज्यसभा में चर्चा हो रही है। इस दौरान विपक्ष और सत्तपक्ष इस पर अपनी राय रख रहें हैं। इस दौरान समाजवादी पार्टी की सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि महिला को सम्मान देने की यह परंपरा दिखावटी नहीं होगी। यह आगे भी जारी रहेगा। नहीं तो सदन की महिलाएं आपको प्लास्टिक सर्जन कहेंगी। जया बच्चन ने आगे कहा कि आपकी कुर्सी बड़ी मजेदार है, वह झूले की तरह आगे-पीछे होती रहती है। हम महिलाओं को आरक्षण देने वाले कौन होते हैं। हम में हिम्मत है तो हम में आ गए, हमारे नेताओं में हिम्मत है तो वह हमें यहां ले आए।”

बीजेपी पर साधा निशाना

राज्यसभा में भाषण के दौरान जया बच्चन ने बीजेपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “अब जिनको महिलाओं को लेकर आना चाहिए, वह क्या कर रहे हैं मुझे नहीं पता। इलेक्शन होगा, नहीं होगा, जिताएंगे या हराएंगे। उनको ऐसी जगह से टिकट दिया जाएगा, जहां से महिलाएं हार जाएंगी। हमें यह सब ड्रामा बंद करना चाहिए।” इस बीच जया बच्चन इस स्टेट में बीजेपी नेताओं ने उन्हें टोका। जिसके बाद वह भड़क उठीं। उन्होंने कहा, ”आपने बिल पेश कर दिया है। अब हमें बोलने दें। अगर बीच में बोले तो मैं आपके खिलाफ ऑब्जेक्ट करूंगी। हमें जो बोलना है, बोलने दें। ये लोग हर बात पर कमेंट करते हैं और जब हम करते हैं, तो यह नाराज हो जाते हैं।”

“मुस्लिम महिलाओं को कितने टिकट देंगे”

उन्होंने कहा कि मुझसे लोग कहते हैं कि आप (सपा) लोग इस बिल के विरोध में है, लेकिन मैं यहां साफ कर दूं कि हम सब इस बिल का समर्थन करते हैं, लेकिन हमारी कुछ शर्ते हैं। हमारी यह शर्ते वहीं हैं जो बाकी लोगों की हैं। जया बच्चन ने कहा कि, “इस बिल में एक चीज है जो मुझे काफी परेशान कर रही है। अगर आप सच में आने वाले चुनाव में महिलाओं को 33 फीसदी टिकट देना चाहते हैं तो मुस्लिम महिलाओं को कितने टिकट देंगे, जिसको लेकर आपने बहुत बात की। अगर आप में हिम्मत है तो बिल पास करिए और उसे लागू कीजिए। इसको लेकर केवल प्रचार मत करिए। आप हर चीज को लेकर बहुत प्रचार करते हैं।”

यह भी पढ़े-

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

अंतिम संस्कार के पहले मरे हुए इंसान की चलने लगी सांसे.. मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan news: राजस्थान के झुंझुनू में गुरुवार को आभूषण और जेवरात चोरी…

4 minutes ago

वाकई फटने वाला है परमाणु बम? अचानक गायब हुए Putin, लीक हो गया 12 दिनों का सच…ताकतवर देशों के माथे पर पसीना

रूस का ये निर्णय यूक्रेन द्वारा ब्रांस्क क्षेत्र में रूसी युद्ध सामग्री डिपो को लक्षित…

30 minutes ago

Delhi Election 2025 : आप का ‘रेवड़ी पर चर्चा’ अभियान लॉन्च, केजरीवाल बोले- ‘फ्री सुविधाएं देना..’

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…

41 minutes ago