India News (इंडिया न्यूज़), World Cup Final 2023: अहमदाबाद में कल (रविवार) वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला होना है। जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जाएगा। जिसे लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर सट्टा बाज़ार भी गर्म नजर आ रहा है। कल होने वाले मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार की ओर से रुझान सामने आ गया है।
इस बाजार में ना केवल हार-जीत बल्कि टॉस का भाव,पॉवर प्ले में कौन सी टीम कितने रन बनाएगी, 50 ओवर की पारी में टीम कौन सी टीम कितने रन बनाएगी समेत कई मुद्दों को लेकर रुझान सामने आया है। जिसमें यह साफ कहा गया कि इस वलर्ड कप टीम इंडिया जीतने वाली है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस वर्ल्ड कप में हर मैच की तरह इस मैच में भी इंडिया सभी का फेवरिट टीम है। जिसमें 46-47 का भाव है। जिसका मतलब इंडिया की जीत पर एक लाख रुपए लगाने पर 46 हजार रुपए मिलेंगे। वहीं अगर इंडिया हारती है तो एक लाख रुपए देने होंगे। इसी तरीके से टॉस पर भाव लगाया गया है। जिस टीम पर आप टॉस जीतने के लिए एक लाख रुपए लगाते हैं वो अगर जीत गई तो आपको 90 हजार रुपए मिलेंगे। अगर आपकी टीम नहीं जीतती है तो आपको एक लाख रुपए देने होंगे।
पावर प्ले के समय 58-60 रन का रुझान निकल कर सामने आ रहा है। अगर आप 60 रन को हां करते हैं और टीम उससे ज्यादा रन बनाती है, तो आप जीत जाएंगे। वहीं पावर प्ले के दौरान अगर टीम 59 रन या उससे कम बनाती है तो आपको हार का सामना करना पड़ेगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पॉवर प्ले के लिए 55-57 रन का रुझान निकल कर सामने आ रहा है। इसके अलावा पहली पारी के लिए टीम इंडिया के लिए 322-326 रन बनने का रुझान सामने आ रहा है। जिसके मुताबिक अगर आप जीत हार तय होगा। हालांकि मैच की परिस्थिति के हिसाब से भाव बदलते रहने की भी ख़बर है।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…
India News (इंडिया न्यूज) himchal news: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय…