World Cup Final 2023: वर्ल्ड कप फाइनल में VIPs की लंबी लिस्ट, फलाइट्स और होटलों के किराए में कई गुना बढ़ोतरी

India News (इंडिया न्यूज़), World Cup Final 2023: वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला कल (रविवार) को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। जिसे लेकर लगभग पूरी तैयारी हो चुकी है। यह दिन देश के लिए काफी बड़ा दिन होने वाला है। इस दिन भारत एक बार फिर से जीत के लिए मैदान में संघर्ष करता दिखने वाला है। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज, डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स भी पहुंचने वाले हैं।

  • हवाई किराये में 300 फीसदी की बढ़ोतरी
  • पहली इनिंग की ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान कार्यक्रम प्रस्तुती

फलाइट्स और होटलों का किराए में बढ़ोतरी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस महामुकाबले में सुरक्षा के खास इंतजाम किए जा रहे हैं। जिसेक लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने गांधीनगर में एक उच्च स्तरीय बैठक भी किया है। जिसमें सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की निगरानी पर जायजा लिया गया। बता दें इस मैच को देखने के लिए दुनिया भर से क्रिकेट प्रशंसक भारत आने वाले हैं।

जिसकी वजह से फलाइट्स और होटलों का किराया काफी बढ़ गया है। आम दिनों में दिल्ली और मुंबई से अहमदाबाद जाने के लिए तत्काल टिकट केवल 8 हजार से 10 हजार तक होता था। वहीं 18 से 20 नवंबर का हवाई किराये में 300 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जिसके मुताबिक यहां का किराया लगभग 31 हजार से 43 हजार तक पहुंच चुका है। वहीं होटलों में रुम का किराया 6,500-12,500 रुपये से बढकर 25,000 से 2 लाख रुपये पहुंच चुका है।

कई दिग्गज रहेंगे मौजूद

वहीं बीसीसीआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक World Cup 2023 पहली इनिंग की ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान आदित्य गाधवी परफॉर्म करते नजर आने वाले हैं। इसके बाद इनिंग खत्म होते हीं आधे घंटे के ब्रेक में म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती, जोनिता गांधी, नकाश अजीज, अमित मिश्रा, अकासा सिंह और तुषार जोशी भी अपनी कलाकारी पेश करते दिखने वाले हैं।

वहीं सूत्रों और रिपोर्टों से मिल रही जानकारी के मुताबिक लगभग आठ राज्यों के मुख्यमंत्री World Cup 2023 फाइननल मुकाबले को देखने पहुंच सकते हैं। इनके अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अधिकारी, मीडियाकर्मियों, टीम प्रायोजकों, कॉर्पोरेट दिग्गजों, वीवीआईपी, मशहूर हस्तियों के साथ-साथ दुनिया भर से क्रिकेट प्रशंसक अहमदाबाद पहुंचने वाले हैं। जिसके लिए फाइव स्टार होटलों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है।

Also Read:

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Recent Posts

Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं व पर्यटकों को 300 बेड वाली डीलक्स डॉर्मेटरी में मिलेंगी उच्च स्तरीय सुविधाएं,जल्द शुरू होगा कार्य

India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…

1 hour ago

दक्ष पुलिस ही करेगी 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा, महाकुंभ में ड्यूटी के लिए रिटेन ‘टेस्ट’ दे रहे पुलिसकर्मी

India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…

2 hours ago

प्राकृतिक खेती से गंगा को प्रदूषणमुक्त बना रही योगी सरकार, 27 जनपदों में रसायनमुक्त खेती को दिया जा रहा बढ़ावा

India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…

2 hours ago

अपने सिपहसालार की हत्या के बाद बौखलाए पुतिन, यूक्रेन को दे डाली अंतिम चेतावनी, सुनकर थर-थर कांपने लगे जेलेंस्की

Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…

2 hours ago