संबंधित खबरें
जंगलों में लगी भीषण आग के बाद भी, दिल्ली से कई गुना साफ है लॉस एंजिल्स की हवा, AQI इंडेक्स देख नहीं होगा यकीन
Meerut Murder: पुलिस की हिम्मत ने भी दिया जवाब, मंजर देख उल्टियां करने लगी पुलिसकर्मी, लाशों के साथ कातिलों की दरिंदगी देख कांप उठा इंसानियत
'मेलोडी मीम्स' पर ब्लश करने लगे PM Modi, जानें इटली के पीएम को लेकर क्या कहा?
ट्रूडो के बाद कुर्सी से उतारे जाएंगे इस देश के प्रधानमंत्री? जिसके बल पर इतरा रहे Trump…वही शख्स हुआ बेकाबू, कुछ बड़ा बोने वाला है
'मक्का-मदीना में हिंदू नहीं जा सकता तो कुंभ में मुस्लिम क्यों?', कन्हैया मित्तल ने मुस्लमानों से कही ऐसी बात, तहलका तय है
कभी दाऊद इब्राहिम का राइट हैंड था छोटा राजन, फिर कैसे बन गया अपने सरगना का जानी दुश्मन, क्यों खाई थी जान से मारने की कसम?
India News (इंडिया न्यूज़), World Development Information Day: आज दुनिया भर में (24 अक्टूबर) विश्व विकास सूचना दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य सूचना के प्रसार में सुधार करना और विशेष रूप से युवाओं के बीच जनमत को जुटाना है। जानकारी के लिए बता दें कि आज के दिन ‘संयुक्त राष्ट्र दिवस’ भी मनाया जाता है। आज के दिन संयुक्त राष्ट्र यानी 24 अक्टूबर 1945 को पहली बार अस्तित्व में आया था। तो चलिए जानते हैं विश्व विकास सूचना दिवस से जुड़ी कुछ खास बातें।
विश्व विकास सूचना दिवस को मनाने की शुरुआत 1972 में हुआ था। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विकास समस्याओं के प्रति दुनिया के ध्यान को आकर्षित करने और उन्हें हल करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की जरूरत समझी। इसके बाद इसकी शुरुआत की गई। इसके स्थापना के समय, संयुक्त राष्ट्र में 51 सदस्य शामिल थे, वहीं अभी की बात करें तो इसमें अभी कुल 193 सदस्य शामिल चुके हैं। इस प्रस्ताव के बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा में इससे सम्बंधित प्रस्ताव को पारित किया गया था और इसे विकास समस्याओं के प्रति दुनिया के ध्यान को आकृष्ट करने के लिए “विश्व विकास सूचना दिवस” नाम दिया गया।
बता दें कि 24 अक्टूबर को इस दिन को मनाने का फैसला इसलिए किया गया था, क्योंकि इसी डेट को 1970 में द्वितीय राष्ट्र विकास दशक के लिए अंतर्राष्ट्रीय विकास रणनीति को अपनाया गया था। वहीं आज भी यह दिवस प्रतिवर्ष विकास की समस्याओं को हल करने व अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने और विश्व जनमत के ध्यान आकर्षित करने को लेकर मनाया जाता है।
दुनिया के कई देशों में सरकार तथा व्यापार एवं विकास से जुड़े संगठन इस खास दिन पर मीडिया में विज्ञापन के रूप में कई सूचनाएं लोगों तक पहुंचाते हैं। सेमिनार, संगोष्ठियां तथा अन्य कार्यक्रमों का भी आज के दिन आयोजन होता है। लेकिन समय के साथ ही इसमें भी काफी बदलाव किया गया है। मोबाइल, इंटरनेट एवं अन्य कई संचार क्रांति ने इसके आयाम को विस्तृत कर दिया है। जिसके माध्यम से लोगों तक त्वरित सूचनाएं पहुँचने लगी हैं।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.