संबंधित खबरें
किस शहर के लोग करते हैं सबसे ज्यादा कंडोम का इस्तेमाल? ये सरकारी आंकड़ा देख चौंक जाएंगे आप
देश के अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव, जानिए कब मिलेगी जनता को राहत?
देश के अलग-अलग राज्यों में बारिश की वजह से बढ़ेगी ठिठुरन, कल हुई झमाझम बारिश ने लोगों की मुसीबतों में किया इजाफा, जानिए कब मिलेगा ठंड से छुटकारा?
भारत के इस महानगर में तेजी से बढ़ रहे हैं तलाक के मामले, अगर पता चल गई वजह, तो उड़ जाएंगे होश
'शीश महल' में शौचालय शहर की झुग्गियों से भी महंगा है…, अमित शाह ने खोल दिए केजरीवाल के कई राज
'हर वोट मुल्ला के खिलाफ', वाले नितीश राणे के बयान पर AIMIM का निशाना, वारिस पठान ने कहा- मुसलमान को गली देने का मिल रहा है इनाम
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Worlds Tallest Shiva Statue : देश भर में आज महा शिवरात्रि को बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है। वहीं राजस्थान में विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा बन रही है। यह प्रतिमा राजस्थान के नाथद्वारा में बनाई जा रही है। इस प्रतिमा में लिफ्ट जैसी सुविधा मिलने वाली है। साथ ही तालाब से लेकर 400 लोगों की क्षमता का हॉल भी बनाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि यह प्रतिमा इतनी विशाल है कि इसे आप 20 कि.मी. दूर से भी देखा सकते हैं। वहीं इस प्रतिमा मे 5-5 हजार लीटर पानी की क्षमता वाले दो तालाब भी होगें। इनमें से एक तलाब से भगवान शिव का अभिषेक किया जाएगा। बता दें कि इस शिव प्रतिमा के निर्माण में 10 साल से ज्यादा का समय लगा है। वहीं प्रतिमा में 280 फीट तक लिफ्ट लगी है। (Worlds Tallest Shiva Statue)
भगवान शिव की इस विशाल प्रतिमा के अदंर ही 5 हजार लीटर पानी की क्षमता वाले दो तलाब बनाए गए हैं। इनमें से एक तलाब से भगवान शिव की प्रतिमा का अभिषेक व दूसरी का इमरजेंसी में आग बुझाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं श्रद्धालुओं के लिए भी प्रतिमा के अंदर 4 लिफ्ट हैं। इनमें से 2 लिफ्ट में एक बार में 29 श्रद्धालु 110 फीट तक ऊपर जा सकेंगे।
वहीं दूसरी दो लिफ्ट में 280 फीट तक 13 श्रद्धालु एक साथ आ-जा सकेंगे। वहीं तीन सीढ़ियां इसके अदंर बनाई गई हैं यह मेंटेनेंस स्टाफ के लिए होगीं। वहीं प्रतिमा के अंदर बनाए गए हॉल में प्रोजेक्टर पर प्रतिमा की पूरी निर्माण प्रक्रिया दिखाई जाएगी। वहीं श्रद्धालु प्रतिमा के अंदर लगाई जाने वाली दूरबीन से अरावली पर्वत शृंखला का नजारा देख सकेंगे। (Worlds Tallest Shiva Statue)
मिराज ग्रुप की सीएमडी मदनलाल पालीवाल द्वारा बनाई जा रही भगवान शिव की इस प्रतिमा की ऊंचाई 351 फीट है। हालांकि निर्माण कार्य की शुरूआत में इसकी ऊंचाई 251 फीट तय की गई थी। इस प्रतिमा की नींव 18 अगस्त 2012 में नाथद्वारा के गणेश टेकरी स्थित पहाड़ी पर रखी गई थी। (Largest Shiva Murti in World)
Also Read : Maha Shivaratri 2022 Dhyan Foundation स्वयं की आध्यात्मिक उत्थान की रात्रि
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.