India News (इंडिया न्यूज़), WPI Inflation: खुदरा महंगाई दर के घटने की खबर के बाद आज थोक महंगाई दर के भी घटने की खबर आई है देश में थोक महंगाई दर 3 साल के निचले स्तर पर आ गई है और ये मई में घटकर -3.48 फीसदी रही है, साल 2020 के जून महीने के बाद ये दूसरी बार सबसे कम लेवल पर आई है इससे पहले मई, 2020 में थोक महंगाई दर- 3.37 फीसदी पर थी।

क्यों आई थोक महंगाई दर में गिरावट?

देश की थोक महंगाई दर में गिरावट के पीछे मुख्य वजह ये रही कि मिनरल ऑयल, बेसिक मेटल्स, फूड आइटम्स, टेक्सटाइल्स के साथ-साथ नॉन-फूड आर्टिकल्स के दाम तो घटे ही हैं। कच्चे तेल और पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के साथ नैचुरल गैस, कैमिकल और कैमिकल प्रोडक्ट्स के दाम में भी खासी गिरावट दर्ज की गई है, देश में थोक महंगाई दर के घटने का सीधा असर ब्याज दरों पर भी देखा जा सकता है और लोगों को और अधिक राहत आने वाले समय में मिल सकती है।

दूसरे महीने में शून्य से नीचे रही महंगाई

यह लगातार दूसरा महीना है जबकि थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर शून्य से नीचे है अप्रैल में यह -0.92 फीसदी पर थी। इसको पिछले एक साल के मुकाबले देखें तो मई, 2022 में थोक महंगाई दर 16.63 फीसदी पर रही थी साल दर साल आधार पर महंगाई दर में ये भारी गिरावट राहत का संकेत है।

ये भी पढ़ें- Mahindra Electric SUVs: महिंद्रा 2024 से लॉन्च करेगी फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक एसयूवी, टाटा से होगा मुकाबला