क्यों आई थोक महंगाई दर में गिरावट?
दूसरे महीने में शून्य से नीचे रही महंगाई
यह लगातार दूसरा महीना है जबकि थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर शून्य से नीचे है अप्रैल में यह -0.92 फीसदी पर थी। इसको पिछले एक साल के मुकाबले देखें तो मई, 2022 में थोक महंगाई दर 16.63 फीसदी पर रही थी साल दर साल आधार पर महंगाई दर में ये भारी गिरावट राहत का संकेत है।
ये भी पढ़ें- Mahindra Electric SUVs: महिंद्रा 2024 से लॉन्च करेगी फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक एसयूवी, टाटा से होगा मुकाबला