इंडिया न्यूज, wrestler Satender Malik । कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के ट्रायल्स (wrestler Satender Malik banned for life) नई दिल्ली के केडी जाधव स्टेडियम में चल रहे हैं। मंगलवार को ट्रायल्स के दौरान स्टेडियम में हंगामा हो गया। ट्रायल्स के दौरान एक शर्मनाक वाकया देखने को मिला। 125 किलोग्राम वर्ग के लिए ट्रायल्स दे रहे सतेंदर मलिक ने ऐसा काम कर दिया कि हर कोई हैरान हो गया।
मलिक ट्रायल के दौरान आपा खो बैठे और मुकाबले का फैसला अपने विरुद्ध आने के बाद रेफरी से बदसलूकी करने लगे। इतना ही नहीं सतेंदर मलिक ने रेफरी जगबीर सिंह के साथ मारपीट भी कर डाली।
इस हरकत के बाद भारतीय कुश्ती फेडरेशन ने कड़ा फैसला लेते हुए सतेंदर पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया। WFI के असिस्टेंट सचिव विनोद तोमर ने बताया कि ट्रायल्स के दौरान सतेंदर मलिक ने सीनियर रेफरी के साथ बदसलूकी की। इस दौरान मौजूद डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने सतेंदर को आजीवन निलंबित कर दिया।
रेफरी जगबीर सिंह ने बताई सारी बात
मैच के रेफरी जगबीर सिंह ने बताया कि वह मैट के प्रभारी थे और जब खेल समाप्त होने लगा तो एक मूव पर जज ने मुझे वीडियो देखकर फैसला सुनाने को कहा। जिसके बाद मैनें वीडियो देखकर अपना फैसला सुना दिया। जगबीर सिंह ने बताया कि जैसे ही मैने अपना फैसला सुनाया तो सतेंद्र मलिक ने मुझसे बहस करते हुए लड़ना आरंभ कर दिया।
फाइनल राउंड समाप्त होने से पहले सतेंदर 3-0 से आगे थे लेकिन ऐन मौके पर विपक्षी पहलवान मोहित ने उन्हें टेक डाउन कर मैट से बाहर निकाल दिया। रेफरी ने मोहित को अंक नहीं दिए। जिसके बाद नाराज पहलवान ने फैसले को चुनौती दी।
ज्यूरी सत्यदेव मलिक ने फैसले से बनाई दूरी
पहलवान के आपत्ति जताने के बाद फैसले को ज्यूरी के पास भेजा गया। जहां ज्यूरी सत्यदेव मलिक ने फैसले से खुद को अलग कर लिया। सत्यदेव मलिक और सतेंदर मलिक एक ही गांव के हैं। सीनियर रेफरी ने रिप्ले देखकर 3 अंक मोहित को देने का फैसला सुनाया। जिसके बाद स्कोर 3-3 पर बराबर हो गया।
मैच बराबरी पर खत्म हुआ। अंत में अंक हासिल करने पर मोहित को विजेता घोषित कर दिया गया। मुकाबला हारने के बाद सतेंदर ने आपा खो दिया और रेफरी से मारपीट करने लगा। जिसके बाद डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने सतेंदर को आजीवन निलंबित कर दिया।
Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : ट्विटर पर एलन मस्क ने दिया पराग अग्रवाल को जवाब
ये भी पढ़ें : कश्मीर रेंज के आईजी ने की अपील, कहा-कश्मीर छोड़कर न जाए कोई कश्मीरी हिंदू, सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी
Connect With Us:- Twitter Facebook