संबंधित खबरें
जंगलों में लगी भीषण आग के बाद भी, दिल्ली से कई गुना साफ है लॉस एंजिल्स की हवा, AQI इंडेक्स देख नहीं होगा यकीन
Meerut Murder: पुलिस की हिम्मत ने भी दिया जवाब, मंजर देख उल्टियां करने लगी पुलिसकर्मी, लाशों के साथ कातिलों की दरिंदगी देख कांप उठा इंसानियत
'मेलोडी मीम्स' पर ब्लश करने लगे PM Modi, जानें इटली के पीएम को लेकर क्या कहा?
ट्रूडो के बाद कुर्सी से उतारे जाएंगे इस देश के प्रधानमंत्री? जिसके बल पर इतरा रहे Trump…वही शख्स हुआ बेकाबू, कुछ बड़ा बोने वाला है
'मक्का-मदीना में हिंदू नहीं जा सकता तो कुंभ में मुस्लिम क्यों?', कन्हैया मित्तल ने मुस्लमानों से कही ऐसी बात, तहलका तय है
कभी दाऊद इब्राहिम का राइट हैंड था छोटा राजन, फिर कैसे बन गया अपने सरगना का जानी दुश्मन, क्यों खाई थी जान से मारने की कसम?
गुवाहटी (Y20 Meeting In Guwhati, Many Prominent Persons present): G20 के आधिकारिक युवा समूह Y20 ने IIT गुवाहाटी के भूपेन हजारिका सभागार में अपनी इंसेप्सन बैठक के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत में श्रीमती मीता राजीवलोचन, सचिव (युवा मामले) ने प्रतिनिधियों की सभा को संबोधित किया और अपने भाषण से उनका स्वागत किया।
कार्यकम को आगे बढ़ाते हुए Y20 इंडिया के अधिकारिक प्रतिनिधि श्री फलित सिजारिया ने कहा की लोकतंत्र की जननी होने के नाते हम निर्णय लेने की प्रक्रिया का लोकतंत्रीकरण करने का प्रयास कर रहे हैं और शहर से ग्रामीण तक की आवाजों का भी लोकतंत्रीकरण करेंगे।
इंसेप्शन मीट का पहला सत्र शांति-निर्माण और सुलह के विषय पर आधारित रहा जिसे कंचन गुप्ता द्वारा संचालित किया गया। इस चर्चा के प्रमुख वक्ता ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, डीजीपी असम, लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ (सेवानिवृत्त), जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त), हिरेन चंद्र नाथ एडीजीपी एसबी, तेजस्वी सूर्या, सांसद (बेंगलुरु दक्षिण) एवं ULFA और NDFB से सरेंडर कर चुके विद्रोही बिपुल कलिता एवं बिनुअल वारी ने हिस्सा लिया एवं विषय पर अपने विचारों को युवाओं के बीच साझा किया। इस सत्र में वक्ताओं ने भारत सरकार एवं सेना द्वारा विश्व शांति बनाये रखने के लिए किये जा रहे विभिन्न योजनाओं से युवाओं को रूबरू कराया।
Y20 इंडिया के इंसेप्शन मीटिंग का दूसरा सत्र – फ्यूचर ऑफ वर्क इंडस्ट्री 4.0; नवाचार और 21वीं सदी के कौशल पर आधारित रहा जिसे बीएसबीई विभाग की प्रोफेसर राखी चतुर्वेदी ने संचालित किया। सत्र में डॉ. जी.डी. धानुका, डी. उमा महेश्वर, प्रेम कुमार और प्रो. पी. मुथुकुमार मोजूद रहे।
Y20 इंडिया के इंसेप्शन मीटिंग का तीसरा सत्र- जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम प्रबंधन पर आधारित रहा जिसे IIT गुवाहाटी की प्रोफेसर अनामिका बरुआ ने संचालित किया। इस सत्र में डॉ शिल्पी कुशवाहा, पूर्णिमा देवी बर्मन, रितु राज फुकन्, डॉ अक्षय कुमार एवं डॉ प्रतीक कनकिया। इस सत्र में वक्ताओं ने इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट, मृदा अपरदन एवं प्लास्टिक एवं कारबन को कम करने के लिए उठाये जाने वाले कदमों को सबके बीच रखा साथ ही प्रकृति के प्रति युवाओं की जिम्मेदारी के बारे में बताया।
Y20 इंडिया के इंसेप्शन मीटिंग का चौथा सत्र- साझा भविष्य: लोकतंत्र और शासन में युवा पर आधारित रहा जिसका संचालन IIT गुवाहाटी की प्रो पहि सैकिया ने किया। इस सत्र में मीता नाथ बोरा, डॉ विकास त्रिपाठी, अंकुर ज्योति शर्मा एवं अभिनव प्रकाश मौजूद रहे। वक्ताओं ने युवाओं की राजनीति और लोकतंत्र में जरूरी भूमिका पर जोर देते हुए मुख्यतः यह कहा की आज विश्व के कई देशों में लोकतंत्र की समस्या आ रही है और इस समस्या से निपटने के लिये युवाओं को राजनीति में सक्रियता से आगे आना होगा। प्रतिनिधियों ने सत्रों के अलावा IIT गुवाहाटी के कैंपस में लगे प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के तकनीकी और विकासात्मक नवाचारों का लुफ्त उठाया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.