India News ( इंडिया न्यूज़ ) Yamaha Aerox MotoGP : यामाहा मोटर (आईवाईएम) प्राइवेट लिमिटेड ने भारतीय बाजार में अपना नया स्कूटर एरोक्स 155 मॉन्स्टर एनर्जी मोटोजीपी एडिशन (Aerox 155 Monster Energy MotoGP Edition) को लॉन्च किया है। इस स्पेशल एडिशन स्कूटर को सीमित संख्या में बेचा जाएगा। वहीं, कंपनी ने इसके लुक और फीचर्स को स्टैंडर्ड Aerox की तुलना में काफी अपग्रेड किया है। साथ ही आपको स्पेशल मॉन्स्टर एनर्जी लाइवरी भी देखने को मिलेगी। जो कंपनी की मोटोजीपी रेस बाइक की तरह लगती है।
इस एडिशन के साथ एयरॉक्स 155 को 4 कलर ऑप्शन मेटैलिक ब्लैक, रेसिंग ब्लू, ग्रे वर्मिलियन और सिल्वर में लॉन्च किया गया है। बता दें, 1.48 लाख रुपये है। अब इस स्कूटर में क्लास डी हेडलैंप मिलेगा। जो रात में सवारी के दौरान बेहतर रोशनी प्रदान करेगा। इतना ही नहीं, राइडर सुरक्षा के लिए इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल भी दिया जाएगा।
इस एरोक्स 155 मॉन्स्टर एनर्जी मोटोजीपी एडिशन में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो, इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक स्टार्ट और स्टॉप सिस्टम, मल्टीफंक्शन की, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फंक्शन और सिंगल-चैनल अबस जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इसके अलावा इसमें कंपनी टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और सस्पेंशन टास्क को हैंडल करने के लिए ट्विन साइडेड रियर स्प्रिंग उपलब्ध कराती है।
ये भी पढ़े-
Rakesh Roshan ने ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फिल्म पर दिया चौंकाने वाला अपडेट, अब Krrish…
Benefits Of Hibiscus Flower Powder In Stones: गुड़हल के फूलों में प्राकृतिक अम्लीय गुण होते…
इसके बाद ट्रॉली हटाने की चेतावनी देते हुए उसने पुलिस के सामने ही छत से…
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में रन…
BJP Leader: भाजपा तमिलनाडु की खेल एवं कौशल विकास सेल की सचिव अलीशा अब्दुल्ला ने…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…