होम / देश / Yogacharya Kaushal Kumar Releases Book: कुंडलिनी शक्ति से अभीष्ट की प्राप्ति संभव, योगाचार्य कौशल कुमार की पुस्तक का विमोचन

Yogacharya Kaushal Kumar Releases Book: कुंडलिनी शक्ति से अभीष्ट की प्राप्ति संभव, योगाचार्य कौशल कुमार की पुस्तक का विमोचन

BY: Vir Singh • LAST UPDATED : April 10, 2022, 1:25 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Yogacharya Kaushal Kumar Releases Book: कुंडलिनी शक्ति से अभीष्ट की प्राप्ति संभव, योगाचार्य कौशल कुमार की पुस्तक का विमोचन

Yogacharya Kaushal Kumar Releases Book

Yogacharya Kaushal Kumar Releases Book

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Yogacharya Kaushal Kumar Releases Book यदि व्यक्ति अपनी कुंडलिनी शक्ति को जाग्रत कर ले तो वह अपने जीवन के अभीष्ट को प्राप्त कर सकता है। वरिष्ठ पत्रकार एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के अध्यक्ष पद्मश्री राम बहादुर राय ने योगाचार्य कौशल कुमार की पुस्तक ‘महर्षि पतंजलि कृत योग दर्शन कैवल्य शास्त्र’ के विमोचन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही। पुस्तक का विमोचन इंडिया इस्लामिक सेंटर, लोधी रोड में सम्पन्न हुआ। जाने-माने उद्योगपति अरविंद सिंघानिया एवं दिलीप मोदी कार्यक्रम में बतौर मुख्य और विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। कौशल योग एवं विज्ञान योग ने कार्यक्रम का आयोजित किया था। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कुमार सिंह, निर्मल सिंह समेत तमाम गणमान्य लोगों ने भाग लिया। संचालन बृजेश द्विवेदी ने किया।

दुनिया में योग का उपयोग कर हो सकती है शांति : सिंघानिया

उद्योगपति अरविंद सिंघानिया ने कार्यक्रम में कहा कि आज योग का उपयोग कर पूरे विश्व में शांति स्थापित की जा सकती है। वरिष्ठ पत्रकार गोविन्द सिंह ने कहा कि योग ने उनका जीवन बदल दिया। उद्योगपति दिलीप मोदी ने कहा योग जीवन के उन तमाम प्रश्नों के उत्तर दे सकता है जिनका उत्तर कहीं नहीं मिलता। उन्होंने बताया कि कि वे पिछले 7 वर्ष से लगातार गीता का अध्ययन कर रहे हैं।

विश्व के समस्त दर्शनों में महत्वपूर्ण स्थान रखता है योग: कौशल

योगाचार्य कौशल कुमार ने पुस्तक की उपयोगिता पर इस अवसर पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि योग दर्शन न केवल भारतीय दर्शनों में बल्कि विश्व के समस्त दर्शनों में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। पर आज कुछ धूर्त लोग धर्म, योग और अध्यात्म का नाम लेकर लोगों को ठगते हैं। ऐसे में सभी सुधीजनों की यह जिम्मेदारी है कि योग का जो वास्तविक स्वरूप महर्षि पतंजलि द्वारा प्रतिपादित किया गया है, उसे शुद्धतम रूप में लोगों के सामने लाया जाए।

Connect With Us : Twitter Facebook

 

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT