संबंधित खबरें
'मुझसे जबरन कई कागजों पर हस्ताक्षर…', आरजी कर केस में दोषी संजय रॉय ने कोर्ट में किया बड़ा खुलासा, सुनकर CBI के भी उड़ गए होश
अखाड़े का कौन सा राज छुपाए बैठे हैं IIT वाले बाबा? निकाले जाने के बाद खोला मुंह, Mahakumbh में मची हलचल
पति ने जी-जान लगाकर पत्नी की लगवाई सरकारी नौकरी, अचानक पलट गई महिला…कर दिया ऐसा हाल, देखकर फटी रह गई पुलिसवालों की आखें
'एक कॉल और पलट गया फैसला…' महायुति में जारी हैं खींचतान, डिप्टी सीएम शिंदे के एक फोन पर CM फडणवीस ने टेक दिए घुटने
'फांसी भी मिले तो कोई गम नहीं…', आरजी कर केस में दोषी संजय रॉय की मां की चीत्कार सुन कलेजा हो जाएगा छलनी
17 बच्चों की मौत की गुत्थी सुलझाने में उमर अब्दुल्ला के छूट रहे थे पसीने, फिर तरस खाकर अमित शाह ने भेजी अपनी टीम, चुटकियों में रहस्य से उठ गया पर्दा
India News (इंडिया न्यूज),Rahul Gandhi:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर गुरुवार को हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी के घायल होने के बाद संसद में तनाव बढ़ गया है। भाजपा सांसद ने दावा किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक अन्य सांसद को धक्का दिया, जिसके कारण प्रताप सारंगी घायल हो गए। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल पर विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा के दो सांसदों पर हमला करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने इस आरोप का जोरदार खंडन किया है।
मिली जानकारी के अनुसार भाजपा सांसद प्रताप सारंगी के माथे पर चोट लगी है। सारंगी ने कहा, “मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था, तभी राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया, जो मेरे ऊपर गिर गए। इसके बाद मैं गिर गया।” भाजपा सांसद सारंगी के गिरने के बाद राहुल गांधी उन्हें देखने के लिए पीछे मुड़े लेकिन सत्ताधारी पार्टी के सांसदों ने आक्रामक रुख अपना लिया। इस दौरान भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की आवाज आई, “राहुल, तुम्हें शर्म नहीं आती? तुम गुंडागर्दी कर रहे हो, तुमने एक बूढ़े को गिरा दिया।”
Rahul Gandhi shoved an MP, causing him to fall onto Mr. Pratap Sarangi, yet didn’t even bother to apologize or check if he was okay. Instead, he walked away with the entitlement of a privileged politician. This is the true face of Congress—arrogance.#GoondaRahulGandhi pic.twitter.com/DaDPuMWjnf
— Aman Anurag (@The_AmanAnurag) December 19, 2024
इस पर राहुल गांधी ने कहा, “उन्होंने मुझे धक्का दिया।” इसके बाद राहुल गांधी वापस लौट गए। आपको बता दें कि इस दौरान बीजेपी सांसदों की ओर से नारेबाजी भी की गई. प्रताप सारंगी के आरोप के बाद राहुल गांधी ने कहा, “सब कुछ कैमरे में कैद है. मैं सदन में घुसने की कोशिश कर रहा था. बीजेपी सांसदों ने मुझे धक्का दिया और धमकाया. खड़गे जी को भी धक्का दिया गया. धक्का-मुक्की से हम प्रभावित नहीं होते. बीजेपी सांसद हमें संसद में घुसने से नहीं रोक सकते.” राहुल ने कहा कि मैं संसद के अंदर जाना चाहता था. संसद में जाना मेरा अधिकार है. मुझे रोकने की कोशिश की गई. हमें संसद में घुसने से रोका गया. बीजेपी सांसद धक्का-मुक्की कर रहे थे. राहुल गांधी ने कहा कि यह संसद का प्रवेश द्वार है. बीजेपी सांसद मुझे धक्का दे रहे थे और धमका रहे थे. बीजेपी सांसदों ने प्रवेश द्वार को ब्लॉक कर दिया. वे लगातार मुझे धक्का दे रहे थे और धमका रहे थे.
Nishikant Dubey: Gundagardi karte ho sansad mein?
Rahul Gandhi : Haan kiya, kiya hai #GoondaRahulGandhi #RahulGandhi pic.twitter.com/2hVXZLmikH
— Stranger (@amarDgreat) December 19, 2024
दिल्ली पुलिस कमिश्नर का दिल्ली के SHO और ACP पर बड़ा एक्शन! बढ़ते अपराध पर यूनिट अलर्ट में
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.