इंडिया न्यूज, Patna News। Protest Of Agneepath Scheme In Bihar : केंद्र सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना की लान्चिंग के एक दिन बाद ही बुधवार को बिहार के अलग-अलग शहरों में हंगामें शुरू हो गए। सालों से नौकरी की चाहत में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा और वे प्रदर्शन पर उतर आए। इस दौरान गुस्साए युवाओं ने ट्रेनें रोक दी। वहीं मुजफ्फरपुर में कुछ जगहों पर आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया गया।
बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने बेगूसराय (Begusarai) में भी हंगामा किया। मिली जानकारी अनुसार मुजफ्फरपुर में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवा बुधवार को सुबह ही सेना भर्ती बोर्ड के कार्यालय पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया।
इस दौरान युवाओं का सवाल था कि पहले से जारी सेना भर्ती प्रक्रिया को पूरा क्यों नहीं किया जा रहा है। पहले वाली भर्ती को पूरा करने और उसके परिणाम घोषित करने को लेकर ही वे प्रदर्शन करने पर मजबूर हुए हैं। वहीं युवाओं को प्रशासन ने वहां से भगा दिया। जिसके बाद गुस्साए अभ्यर्थी चक्कर चौक पर पहुंचे और सड़क पर टायर में आग लगाकर सड़क को जाम कर दिया। इसके बाद सभी भगवानपुर चौक पहुंचे और वहां भी हंगामा किया।
इसके अलावा युवाओं का कहना था कि उन्होंने सेना में भर्ती के लिए दो साल पहले ही शारीरिक दक्षता परीक्षा को पास कर लिया है। बावजूद इसके उन्हें अब तक नौकरी नहीं मिली है।
उनका कहना है कि दो साल से सेना भर्ती कार्यालय का चक्कर लगाकर थक गए हैं, लेकिन कोई सही जवाब नहीं दिया जाता। युवाओं ने कहा कि इसके लिए कई बार डीएम को भी ज्ञापन दिया है।
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना था कि नौकरी के लिए उनकी आयु सीमा भी खत्म होती जा रही है। वहीं सेना में भर्तियां रोक दी गई हैं। दूसरी ओर प्रशासन ने मुजफ्फरपुर में लाठीचार्ज कर यातायात बहाल करने का प्रयास किया है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने मंगलवार को यह योजना का ऐलान किया है। दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पटना जंक्शन रेलखंड के बक्सर रेलवे स्टेशन पर युवाओं ने काफी हंगामा किया।
बता दें कि प्रदर्शन के दौरान युवाओं की संख्या 100 से अधिक बताई जा रही है। युवाओं ने रेल पटरी पर बैठकर ट्रैक को लगभग 45 मिनट तक जाम रखा। इस दौरान ट्रैक जाम रहने के कारण बक्सर में जनशताब्दी एक्सप्रेस (Janshatabdi Express) करीब 25 मिनट तक खड़ी रही। वहीं इस मौके पर आरपीएफ (RPF) प्रभारी दीपक कुमार और जीआरपी (GRP) थनाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद के काफी समझाने बुझाने के बाद ट्रैक छोड़कर युवा उठ गए और जनशताब्दी एक्सप्रेस बहाल हुई।
बता दें कि बक्सर से गुजर रही पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (Patliputra Express) पर प्रदर्शन कर रहे युवाओं के द्वारा पथराव करने की बात अफवाह निकली है। जिसका जीआरपी थनाध्यक्ष ने खंडन किया और कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है, शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बाद युवाओं ने ट्रैक खाली कर दिया था। इधर ट्रैक जाम की संभावना को देखते हुए भारी संख्या में रेलवे पुलिस के जवान किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए मौके पर मौजूद थे।
वहीं बिहार के बेगूसराय शहर में भी युवाओं के द्वारा हंगामा किया गया। यहां एनसीसी के छात्र एवं सेना की भर्ती की तैयारी करने वाले छात्रों ने हर-हर महादेव चौक को जाम कर दिया है। इस दौरान युवा अपने हाथों में बैनर ले रहे थे। इन बैनरों पर लिखा था कि अग्निपथ स्कीम को वापस लेकर पुरानी भर्ती प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए।
वहीं अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme ) के कार्यान्वयन के संबंध में एयर आफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, मुख्यालय मध्य वायु कमान एयर मार्शल आरजे डकवर्थ (एबीएसएम, वीएसएम) ने झारखंड बिहार सब एरिया में पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि अग्निवीर युवाओं के लिए महत्वपूर्ण है। अग्निपथ योजना से युवाओं को लाभ मिलेगा। कम समय में दो अवसर प्राप्त कर सकेंगे।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : भारतीय सेना मुख्यालय में ग्रुप सी के 88 पदों पर भर्ती,कब से है आवेदन शुरु,जानें
IPL 2025 Mega Auction KKR: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे।…
Air Pollution News: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को दिल्ली सरकार को निर्देश…
India News UP(इंडिया न्यूज़)Up News: यूपी के ज्योतिबा फुले नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने…
Union Cabinet Approved This Schemes: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार (25 नवंबर, 2024) को कई महत्वपूर्ण…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Sambhal Violence:भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने…
Bizarre News: भारत में साली कहते हैं, लेकिन क्या आपको पता है सऊदी अरब में…