इंडिया न्यूज़, दिल्ली : बीते सोमवार (6 फरवरी, 2023) को आए विनाशकारी भूकंप ने तुर्की और सीरिया में भारी तबाही मचाई। रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्की और सीरिया में भूकंप से अब तक 24000 से अधिक लोगों की जानें जा चुकी है। हालंकि, इस प्रलयकारी भूकंप को लेकर 2 दिन पहले ही भविष्यवाणी रिसर्चर होगरबीट्स ने की थी। तब होगरबीट्स के इस ट्वीट के बाद लोगों ने भला-बुरा कहते हुए प्रतिक्रिया दी थी। कइयों ने तो उन्हें ‘झूठा भविष्यवक्ता’ तक करार दिया था। हालांकि, होगरबीट्स की भविष्यवाणी सच साबित हुई थी और 6 फरवरी की सुबह 4 बजे तुर्की में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया।
बता दें, तुर्की में भूकंप पर भविष्यवाणी भूकंपीय गतिविधि का अध्ययन करने वाले सोलर सिस्टम जियोमेट्री सर्वे के (SSGEOS) एक रिसर्चर फ्रेंक होगरबीट्स ने की थी। उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था, “आज नहीं तो कल, जल्द ही दक्षिण-मध्य तुर्की, जॉर्डन, सीरिया और लेबनान में 7.5 तीव्रता का भूकंप आएगा।”
भूकंप आने के बाद फ्रेंक होगरबीट्स की भविष्यवाणी सच हो गई थी। लेकिन इसके बाद सोमवार (6 फरवरी 2023) को ही के बाद होगरबीट्स ने अपनी रिसर्च एजेंसी SSGEOS के एक ट्वीट को रीट्वीट किया। इस ट्वीट में एक और तेज भूकंप आने की बात कही गई थी। इस ट्वीट के कुछ घण्टों बाद तुर्की में एक और भूकंप आया। रिएक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.6 मापी गई। यानी होगरबीट्स को दोनों भविष्यवाणी सच हुई।
Sooner or later there will be a ~M 7.5 #earthquake in this region (South-Central Turkey, Jordan, Syria, Lebanon). #deprem pic.twitter.com/6CcSnjJmCV
— Frank Hoogerbeets (@hogrbe) February 3, 2023
बता दें, तुर्की में भूकंप आने की 2 सटीक भविष्यवाणी कर चुके होगरबीट्स ने अब भारत में भूकंप को लेकर भी ऐसा ही दावा किया है।होगरबीट्स के इस दावे वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मालूम हो, जोस क्विंटन द्वारा शेयर किए गए वीडियो में होगरबीट्स को यह साफ कहते हुए सुना जा सकता है कि आने वाले कुछ दिनों में एशिया के अलग-अलग भागों में जमीन के भीतर हलचल होने की प्रबल संभावना है।
🇳🇱 Dutch researcher @hogrbe who anticipated the quake in Turkey and Syria three days ago had also predicted seismic activity anticipating a large size earthquake originating in Afghanistan, through Pakistan and India eventually terminating into the Indian Ocean. pic.twitter.com/4RkLbN9cBS
— Jos Quinten (@TaranQ) February 8, 2023
होगरबीट्स ने वीडियो में आगे ये भी कहा है कि हलचल पाकिस्तान और अफगानिस्तान से होते हुए हिंद महासागर के पश्चिम की तरफ बढ़ता चला जाएगा। भारत इसके बीच में होगा। वहीं होगरबीट्स का दावा है कि चीन में भी आने वाले कुछ दिनों में भूकंप आ सकता है। लेकिन होगरबीट्स ने इस बार भी भूकंप की तीव्रता और समय के बारे में कुछ भी नहीं बताया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.