संबंधित खबरें
डोनाल्ड ट्रंप देते रहे गए धमकी…चीन ने समंदर में कर दिया बड़ा खेला, पूरी दुनिया में उड़ेगा अब Trump का मजाक
भारत से दूरी चीन से करीबी…ड्रैगन ने कर दिया बड़ा खेला, उछलने लगे Yunus, अब PM Modi उठाएंगे ऐसा कदम, भूख से बिलखते मरेंगे बांग्लादेशी!
अमेरिका के इस शहर पर मंडरा रहा नया खतरा… 31,000 लोगों पर लटक रही मौत की तलवार, सभी की जान बचाने के लिए अब क्या करेंगे Trump?
'न उन्होंने पहल की, न हमने…' US में पाकिस्तान को लेकर पूछे गए सवाल पर एस जयशंकर ने दिया ऐसा जवाब, हजारों KM दूर बैठे PM शहबाज के उड़ गए होश
Yunus की सालों पहले कि गई गलती की अब Trump देंगे बड़ी सजा, पिता के किए हुए कर्मों का फल भुगतेगी बेटी मोनिका, जाने क्या है मामला?
राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने उठाया बड़ा कदम, इस देश की सीमा पर भेज दी सेना, पनामा समेत बाकी कंट्री के उड़े होश
US Says on PM Modi Can Stop Russia and Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध 1 साल से ज्यादा समय से चल रहा है। तमाम कोशिशें हुई लेकिन दोनों ही देश मानने को तैयार नहीं हैं। अब अमेरिका ने उम्मीद जताई है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) चाहें तो इस युद्ध को रुकवा सकते हैं। बता दें कि अमेरिका के व्हाइट हाउस के प्रवक्ता का कहना है कि अगर नरेंद्र मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) से बात करें तो वो पुतिन को मना सकते हैं कि वो इस युद्ध रोक दें।
जानकारी के अनुसार, व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी से एक सवाल पूछा गया था कि क्या व्लादिमीर पुतिन को समझाने में अब देर हो चुकी है। इस पर उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि पुतिन अभी भी युद्ध को रोक सकते हैं। इसके लिए PM मोदी जो भी कोशिश करना चाहते हैं, वो उन्हें करना चाहिए। अमेरिका ऐसी किसी भी पहल का स्वागत करेगा, जिससे युद्ध जल्द से जल्द खत्म हो सके और दोनों देशों की दुश्मनी खत्म हो जाए।”
इसके आगे जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिका यही चाहता है कि युद्ध आज ही खत्म हो जाए। उन्होंने कहा, “यूक्रेन में जो कुछ हो रहा है उसके लिए सिर्फ व्लादिमीर पुतिन जिम्मेदार हैं। वो इसे अभी रोक सकते हैं। हालांकि, पुतिन मिसाइलों से हमले करके बिजली के बुनियादी ढांचों पर हमले कर रहें हैं। वो इस तरह के हमले कर रहें हैं, ताकि यूक्रेन के लोग परेशान हों।”
आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन का युद्ध शुरू होने के बाद से पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से कईं बार बात कर चुके हैं। साथ ही किर्बी ने PM मोदी के बयान का जिक्र भी किया। दरअसल, मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि यह युद्ध का युग नहीं है।
किर्बी ने कहा कि मोदी का बयान सिद्धांतों वाला बयान था, उनका मानना है कि वो सही हैं और अमेरिका ने उनके बयान का स्वागत किया था और यूरोप ने भी इसे सकारात्मक तरीके से स्वीकार किया था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.