International News: दो साल के बच्चे का दिल अचानक काम करना बंद कर दे, ऐसी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है। मगर कनाडा के दक्षिणी-पश्चिमी अंटोरियो के पेट्रोलिया में ऐसा सच में हुआ है। यहां एक डे केयर में करीब 2 साल का बच्चा वेलॉन सॉन्डर्स अचानक पूल में गिर गया। जिसके बाद 20 महीने के इस बच्चे के दिल ने धड़कना बंद कर दिया। जिसके बाद फायरफाइटर्स बच्चे को एलेनोर एंगलहार्ट अस्पताल लेकर पहुंचे। फिर उसे बच्चे के दिल ने धड़कना शुरू किया। यह पूरी घटना 24 जनवरी की है।
एंगलहार्ट हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने इस बच्चे को बचाने के लिए काफी हैरान कर देने वाली कोशिशें कीं। जिसके चलते इस बच्चे की नई जिंदगी वापस देने का श्रेय इन डॉक्टरों को दिया जा रहा है। CBC न्यूज के अनुसार, जिस जगह यह घटना हुई उस जगह का नाम पेट्रोलिया है। जो संदन से लगभग 100 किलोमीटर दूर है। यहां पर संसाधन न के बराबर थे। पेट्रोलिया में डॉक्टर्स भी मौजूद नहीं थे। जिसके कारण बच्चे को बचाना काफी चुनौतीपूर्ण था। लैब वर्कर्स और नर्स ने अपना सारा काम छोड़कर इस बच्चे को बचाने में पूरी कोशिश लगा दी।
बता दें कि लैब वर्कर्स और नर्स ने करीब 3 घंटे तक बच्चे को सीपीआर दिया। लंदन साइंस सेंटर की ओर से एक रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी गई है। सेंटर ने बताया, “जब मेडिकल स्टाफ ने सुना कि वेलॉन आ रहा है तो हर कोई मदद के लिए आगे आ गया।” डॉक्टर टेलर ने कहा, “दरअसल यह एक पूरी टीम की कोशिश थी। लैब में काम करने वाले तकनीशियंस ने कमरों में एक ही प्वाइंट पर हीटर रखा हुआ था। ईएमस कर्मी कंप्रेसर के जरिए उसे सांस देने की कोशिशों में लगे थे। साथ ही साथ नर्सें भी माइक्रोवेव के पानी को गर्म रखा गया। लंदन में टीम ने हमें पूरी मदद की।”
वेलॉन नाम के इस 2 साल के बच्चे को 6 फरवरी को घर भेज दिया गया है। उसके परिवार को पूरा भरोसा है कि वह घर पर जल्द से जल्द पूरी तरह ठीक हो जाएगा। हालांकि वह इस बात को जानते हैं कि वेलॉन को ठीक होने में अभी काफी वक्त लगेगा। डॉक्टर टेलर और टिजसेन ने कहा कि बच्चे की जान बचाना एक टीम वर्क था, जिसके कारण आज बच्चा जिंदा है।
Also Read: वित्त मंत्रालय ने पेश की मंथली इकोनॉमिक रिव्यू रिपोर्ट, बजट से विकास को मिलेगी रफ्तार!
Mughal religious conversion: सोशल मीडिया पर मुगल काल की चर्चा हो रही है और लोग…
कुल संपत्ति या निवेश में 75,227 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई, जबकि कुल ऋण में…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: यूपी के संभल में हुई हिंसा से इलाके में…
India News (इंडिया न्यूज), CM Sukhu's Dream Project: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में प्रदेश का…
Parliament Winter Session: शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने देश को संबोधित…
आईजीएल ने राजधानी दिल्ली में अभी सीएनजी के दाम नहीं बढ़ाए हैं। जानकारी के लिए…