होम / विदेश / तुर्की-सीरिया में विनाशकारी भूकंप से मची तबाही के बीच अब इंडोनेशिया की हिली जमीन, 4 लोगों की हुई मौत

तुर्की-सीरिया में विनाशकारी भूकंप से मची तबाही के बीच अब इंडोनेशिया की हिली जमीन, 4 लोगों की हुई मौत

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : February 9, 2023, 7:54 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

तुर्की-सीरिया में विनाशकारी भूकंप से मची तबाही के बीच अब इंडोनेशिया की हिली जमीन, 4 लोगों की हुई मौत

Indonesia Earthquake

Indonesia Earthquake: तुर्किए (तुर्की) और सीरिया में भूकंप की वजह से 16,000 से ज्यादा लोगों की मौत के बीच इंडोनेशिया की धरती भी हिल गई है। बता दें कि इंडोनेशिया के पूर्वी क्षेत्र के जयापुरा शहर और उत्तरी मालूकू राज्य के साथ ही पापुआ न्यू गिनी के उत्तरी तटीय इलाकों में लगातार दूसरे दिन दो अलग-अलग भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। करीब 19 मिनट के अंतराल पर आए इन भूकंप के झटकों की रिक्टर स्केल पर तीव्रता जयापुरा और पापुआ में 5.4 मैग्नीट्यूड और उत्तरी मालूकू में 4.5 आंकी गई है। इन दोनों भूकंप में 4 लोगों की मौत हो गई है। दोनों ही जगहों पर 8 फरवरी को भी 4 के आसपास मैग्नीट्यूड के झटके महसूस किए गए थे।

जानकारी के अनुसार, उत्तरी मालूकू में इंटरनेशनल समयानुसार सुबह 6.09 बजे आए भूकंप के झटकों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस भूकंप का एपिसेंटर टरनेट सिटी से करीब 160 किलोमीटर की दूरी पर था। इसके चलते भूकंप सतह पर ज्यादा प्रभाव पैदा नहीं कर पाया।

जयापुरा में कैफे की बिल्डिंग गिरने से मरे 4 लोग

इंडोनेशिया की भूभौतिकी एजेंसी (बीएमकेजी) के मुताबिक, जयापुरा शहर से पश्चिम दिशा में महज 43 किलोमीटर की गहराई पर एपिसेंटर की वजह से 5.4 मैग्नीट्यूड वाले भूकंप ने सतह पर बहुत ज्यादा प्रभाव दिखाया और कईं बिल्डिंग ध्वस्त हो गई।

जयापुरा की आपदा राहत एजेंसी के मुताबिक, भूकंप के कारण एक कैफे की बिल्डिंग भी ढह गई, जिससे उसके अंदर मौजूद 4 लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई। भूकंप की वजह से 2-3 सेकंड तक झटके महसूस किए गए, जिसके चलते खौफ के कारण बाहर निकले लोग करीब घंटे घर तक वापस घरों में नहीं गए।

Tags:

Indonesia earthquakeIndonesia Earthquake Latest Newsindonesia earthquake newsTurkey EarthquakeTurkey-Syria Earthquake

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT