संबंधित खबरें
इस काम के लिए भारत आएगा दुनिया का सबसे ताकतवर राष्ट्रपति, हिन्दुस्तान के दुश्मनों की उड़ी नींद
Trump के हाथ आ गया तबाही का बटन? जानें कहां छुपा रहता है 'शैतान का गोबर', सामने आया सीक्रेट बक्से का सच
जाग गया ट्रंप का भारत प्रेम!PM Modi के दूत के साथ हुई पहली बैठक, सदमे में आए चीन और पाकिस्तान
अब Bangladesh ने पार कर दी सारी हदें, भारत के 'वीरों' का कर दिया ऐसा हाल, गुस्से से लाल हो जाएंगे PM Modi
संघर्ष विराम के बीच गाजा में फिर बहा खून, इजरायल ने तोड़ दिया अपना वादा, UN ने लगा दी Netanyahu की क्लास!
Trump का घमंड तो देखो…भरी सभा में चीख-चीख कर दया की भीख मांगती रही ये महिला, नहीं पिघला राष्ट्रपति का दिल, लीक हुए वीडियो ने चौंकाया
India News (इंडिया न्यूज), 6 Oldest Sisters USA: हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि वह या उसके रिश्तेदार लंबी उम्र जिएं, स्वस्थ रहें और साथ रहें। लेकिन हर किसी की यह ख्वाहिश पूरी नहीं होती। हालांकि, अमेरिका में रहने वाली 6 बहनों की यह ख्वाहिश पूरी हो गई है। ये 6 बहनें दुनिया की सबसे बुजुर्ग भाई-बहन हैं और अगर इन सभी की उम्र को मिला दिया जाए तो यह 5 सदी से भी ज्यादा हो जाती है। इन्होंने जीवन में बहुत बड़ी घटनाएं देखी और उनका सामना किया है, जिसमें द्वितीय विश्व युद्ध और कोविड महामारी भी शामिल है।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने हाल ही में अमेरिका की 6 बहनों को यह खिताब दिया है। इन बहनों ने मिलकर एक अनोखा विश्व रिकॉर्ड बनाया है। ये 6 बहनें अमेरिका के मिसौरी की रहने वाली हैं। इन 6 जीवित बहनों की संयुक्त आयु दुनिया में सबसे ज्यादा (छह जीवित भाई-बहनों की संयुक्त आयु में सबसे ज्यादा) है और यही इनका विश्व रिकॉर्ड भी है। इन बहनों की उम्र 88 साल से लेकर 101 साल तक है। इनकी कुल उम्र 571 साल और 293 दिन है। बहनों ने बहुत कुछ देखा है।
बता दें कि, सबसे बड़ी बहन नोर्मा ओहियो में रहती है, जबकि बाकी पांच बहनें लॉरेन, मैक्सिन, डोरिस, मार्गरेट और अल्मा अभी भी मिसौरी में रहती हैं। पिछले नौ दशकों में बहनों ने द्वितीय विश्व युद्ध और कोविड महामारी देखी है। बहनों में से एक अल्मा ने कहा कि छोटी-मोटी लड़ाइयों के अलावा बहनों में कभी कोई दुश्मनी नहीं रही। वे जीवन भर एक-दूसरे के बहुत करीब रही हैं। वे अक्सर साथ-साथ यात्रा करती रही हैं और उम्र का संकेत देने वाली नंबर लिखी शर्ट पहनती हैं।
जब वे छोटी थीं, तो उनकी मां उन्हें जुलाई में पिकनिक पर ले जाती थीं, क्योंकि उनमें से तीन का जन्म जुलाई में हुआ था। आज भी बहनों ने इस परंपरा को कायम रखा है और गर्मियों में मिलती हैं। इन छह बहनों का एक ही भाई है, जिसका नाम स्टेनली है। स्टेनली सबसे बड़े थे और अगर वे इस साल जीवित होते, तो उनकी उम्र 102 साल होती, लेकिन जब वे 81 साल के थे, तो साइकिल चलाते समय उनका एक्सीडेंट हो गया, जिसके कारण उनकी मौत हो गई।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.