ADVERTISEMENT
होम / विदेश / 74 साल के बूढ़े पर आया महिला का दिल, उम्र में 40 साल का अंतर, दोनों की प्रेम कहानी जानकर आप भी हो जाएंगे दंग

74 साल के बूढ़े पर आया महिला का दिल, उम्र में 40 साल का अंतर, दोनों की प्रेम कहानी जानकर आप भी हो जाएंगे दंग

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : September 18, 2024, 10:45 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

74 साल के बूढ़े पर आया महिला का दिल, उम्र में 40 साल का अंतर, दोनों की प्रेम कहानी जानकर आप भी हो जाएंगे दंग

Age Gap Couple

India News (इंडिया न्यूज),Age Gap Couple: हमारे देश में उम्र बढ़ने के साथ ही लोग धार्मिक कार्यों में ज्यादा शामिल होते जाते हैं। वो पूजा-पाठ और प्रवचनों में हिस्सा लेने लगते हैं। रिटायरमेंट के बाद उन्हें इन सबके लिए पूरा वक्त मिलता है। धीरे-धीरे वो 60 से 70 साल की उम्र की दहलीज पर पहुंच जाते हैं और अपनी जिंदगी से खुश होते हैं। ऐसे में अगर आपसे पूछा जाए कि क्या इस उम्र में कोई प्यार करने के बारे में सोच सकता है? या क्या इस उम्र में आपकी बेटी या पोती की उम्र की लड़की आपको पसंद कर सकती है? शायद नहीं। लेकिन इस तरह का कल्चर विदेशों में काफी पॉपुलर हो रहा है। आज हम आपको एक ऐसे ही बेमेल जोड़े से मिलवाने जा रहे हैं। इन दोनों की उम्र में 40 साल का अंतर है। अमेरिका के फ्लोरिडा की रहने वाली इस महिला का नाम लेस्ली यवोन है जो 34 साल की हैं। वहीं उनके पति विंस 74 साल के हैं।

9 सालों से एक-दूसरे के साथ हैं कपल

दरअसल, लेस्ली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर बताया है कि जब वो 26 साल की थीं तो उनकी मुलाकात अपने से 40 साल बड़े 66 साल के विंस से एक रेस्टोरेंट में हुई थी जहां वो गाना गाया करती थीं। लेस्ली को रेस्टोरेंट में गाते देख विन्स काफी प्रभावित हुए और उन्हें रात को अपने घर डिनर पर आमंत्रित किया। विन्स को देखते ही लेस्ली का दिल भी धड़कने लगा। पहली मुलाकात के बाद ही दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। इसके बाद एक साल बाद दोनों ने सगाई कर ली और पिछले करीब 9 सालों से एक-दूसरे के साथ हैं। उनकी शादी को भी 7 साल हो चुके हैं। लेकिन हर कोई उनके रोमांस का फैन नहीं है। हाल ही में यह कपल ‘लव डोंट जज’ में नजर आया था, जिसमें बात करते हुए कपल ने माना कि लोगों ने उनके रिश्ते को लेकर काफी भद्दे कमेंट किए थे।

Lebanon Pager Blast: नहीं रुक रही है हिजबुल्लाह की तबाही, फिर फटे संचार उपकरण 

पासाडेना ब्यूटी पेजेंट जीतने वाली लेस्ली ने किया खुलासा

साल 2016 में मिसेज पासाडेना ब्यूटी पेजेंट जीतने वाली लेस्ली ने खुलासा किया, ‘जब मैंने विन्स से शादी की तो लोग मुझे गोल्ड डिगर कहने लगे और कहने लगे कि मैंने सिर्फ पैसों के लिए शादी की है, जो काफी परेशान करने वाला था।’ लेस्ली ने आगे कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे कहना होगा कि शुरुआत में जब मैं विन्स को डेट कर रही थी मुझे इस बात की परवाह नहीं थी कि दूसरे हमारे रिश्ते के बारे में क्या कहते हैं। लेस्ली ने आगे कहा कि जब विंस ने पहली बार डेट के लिए पूछा और मैंने हामी भर दी तो वह भी हैरान रह गए। विंस ने पूछा कि क्या तुम्हें मेरी उम्र पता है? लेकिन लेस्ली ने बताया कि उम्र कुछ और नहीं बल्कि एक नंबर है। आपको बता दें कि विंस के पहली शादी से भी बच्चे थे, जो अब 40 और 50 साल के हैं और दादा भी बन चुके हैं। यहां तक ​​कि उनके बच्चे भी इस बेमेल जोड़ी को देखकर खुश नहीं थे। कपल ने माना कि जब रिश्ता शुरू हुआ था तब उनके बच्चे खुश नहीं थे, लेकिन अब उन्होंने इसे बर्दाश्त करना शुरू कर दिया है। लेस्ली और विंस ने बच्चे पैदा करने पर चर्चा की है और अभी भी इस बारे में मन बना रहे हैं कि वे ऐसा करेंगे या नहीं।

बता दें कि, सोशल मीडिया पर अक्सर लोग उनकी जोड़ी को लेकर भद्दे कमेंट करते हैं। इसके बावजूद कपल का कहना है कि वे 100 फीसदी एक-दूसरे के सोलमेट हैं और उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि बुरे ट्रोल क्या कहते हैं। जैसे ही उनकी कहानी यूट्यूब पर पोस्ट हुई, लोगों ने इसे तेजी से देखना शुरू कर दिया। इस वीडियो पर कमेंट में कई यूजर उनके रिश्ते का समर्थन कर रहे हैं।

UP News: अखिलेश यादव से मिली अयोध्या की गैंगरेप पीड़िता, महिला दारोगा पर लगाया ये आरोप

Tags:

indianews

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT