ADVERTISEMENT
होम / विदेश / African Swine Flu कोरोना वायरस के बाद एक और खतरनाक वायरस की दस्तक

African Swine Flu कोरोना वायरस के बाद एक और खतरनाक वायरस की दस्तक

BY: Mukta • LAST UPDATED : September 22, 2021, 6:08 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

African Swine Flu  कोरोना वायरस के बाद एक और खतरनाक वायरस की दस्तक

African Swine Flu

African Swine Flu भारत में आया पहला मामला
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
कोरोना संकट के बीच भारत में एक और खतरनाक वायरस ने दस्तक दे दी है। इस वायरस की वजह से असम में करीब 2500 सुअरों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस की तरह ही ये वायरस भी चीन से ही आया है, जिसका संक्रमण सुअरों में फैलता है। इस खतरनाक वायरस का नाम अफ्रीकी स्वाइन फ्लू है। असम में सुअरों की मौतों के बाद सरकार ने बड़े पैमाने पर इस वायरस की टेस्टिंग शुरू करवा दी है। साथ ही पड़ोसी राज्यों को भी सतर्क किया गया है। सरकार संक्रमित सुअरों की जांच में जुट गई है।

भारत में पहला मामला

बताया जा रहा है कि इस खतरनाक वायरस को काबू में नहीं किया गया तो सुअरों की बड़ी आबादी खतरे में पड़ सकती है। असम राज्य में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू फैलने की पुष्टि हुई है। अब तक 2500 सुअरों की इस वायरस से मौत हो चुकी है। देश में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू का ये पहला मामला है। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद राज्य सरकार इसके रोकथाम के लिए हर संभव कोशिश में जुट गई है।

Read Also : Alpha Variant अन्य के मुकाबले हवा में 100 गुना अधिक फैलता है, कैसे करें बचाव

2500 सुअरों की हो चुकी मौत

पशुचिकित्सा मंत्री अतुल बोरा के मुताबिक, असम के सात जिलों के 306 गांवों में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। यहां करीब 2500 सुअरों की मौत हो चुकी है। सरकार ने संक्रमित क्षेत्र के एक किलोमीटर दायरे में सैंपल लेकर उसकी जांच करने का निर्णय लिया है।

ये वायरस सुअरों के मांस, सलाइवा, खून और टिशू से फैलता है

पशुचिकित्सा मंत्री अतुल बोरा के मुताबिक, ये वायरस सुअरों के मांस, सलाइवा, खून और टिशू से फैलता है। अन्य राज्यों को इसके लिए सतर्क किया गया है। असम सरकार के मुताबिक यह वायरस भी अप्रैल 2019 में पहली बार अरुणाचल प्रदेश से सटे चीन के शिजांग प्रांत के एक गांव से ही शुरू हुई और पिछले फरवरी में भारत आया। हालांकि, उनका कहना है कि इस वायरस का असर इंसानों पर नहीं पड़ता है। फिर भी हमें सतर्क रहने की जरूरत है।

Connect With Us: Twitter facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT