गाजा प्रस्ताव के बाद हमास को मिली चेतावनी
ट्रंप ने आगे कहा कि उन्होंने हमास से सीधे बातचीत की है और उनसे कहा कि आप हथियार छोड़ने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि हमास ने उनसे कहा था कि वे अपने सारे हथियार खत्म कर देंगे. लेकिन ट्रंप ने स्पष्ट किया कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो अमेरिका हरसंभव कार्रवाई करने को तैयार है.
शुक्रवार को हुआ गाजा में सीजफायर लागू
हालांकि, रिहाई के दौरान चिंता भी जताई जा रही है. बंधकों को रिसीव करने के दौरान हमास के लड़ाके भी पहुंचे और उन्होंने हथियार लहराते हुए जीत का जश्न मनाया और इजरायल के खिलाफ नारेबाजी की. इससे शांति प्रक्रिया की स्थायित्व पर सवाल उठ रहे हैं और आशंका जताई जा रही है कि हमास कहीं फिर से सक्रिय न हो जाए.