होम / विदेश / मरियम नवाज ने UAE राष्ट्रपति के हाथों को कुछ ऐसे थामा…पाकिस्तान में मच गया हाहाकार, जनता ने याद दिलाया 'गैर मरहमों' वाला कांड

मरियम नवाज ने UAE राष्ट्रपति के हाथों को कुछ ऐसे थामा…पाकिस्तान में मच गया हाहाकार, जनता ने याद दिलाया 'गैर मरहमों' वाला कांड

BY: Sohail Rahman • LAST UPDATED : January 9, 2025, 1:15 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

मरियम नवाज ने UAE राष्ट्रपति के हाथों को कुछ ऐसे थामा…पाकिस्तान में मच गया हाहाकार, जनता ने याद दिलाया 'गैर मरहमों' वाला कांड

Maryam Nawaz (मरयम नवाज)

India News (इंडिया न्यूज), Maryam Nawaz: नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज इन दिनों पाकिस्तान में चर्चा का विषय बन गई हैं। जैसे ही पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद से हाथ मिलाया, पाकिस्तान में काफी हंगामा मच गया। यूएई के राष्ट्रपति से हाथ मिलाते हुए उनकी तस्वीर पूरे देश में वायरल हो रही है। पाकिस्तान के लोग इस तस्वीर पर अजीबोगरीब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस तस्वीर को कुछ लोग सही बता रहे हैं तो कुछ इसे गलत बता रहे हैं। जो लोग इस तस्वीर को गलत बता रहे हैं, वो ये तर्क दे रहे हैं कि, यह शरीयत यानी इस्लामी कानूनों के खिलाफ है।

सोशल मीडिया पर छिड़ा विवाद

ऐसा लग रहा है जैसे सोशल मीडिया पर इमरान खान, शहबाज शरीफ और मरियम नवाज के समर्थकों के बीच जंग छिड़ गई है। लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। इमरान खान के समर्थकों का कहना है कि यह पाकिस्तान के लिए शर्म की बात है जबकि मरियम नवाज के समर्थक उन्हें यह भी याद दिला रहे हैं कि इमरान खान भी सत्ता में रहते हुए गैर महिलाओं से हाथ मिलाते रहे हैं। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, सोशल मीडिया पर मरियम नवाज को काफी ट्रोल किया जा रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि जब मरियम नवाज को जांच एजेंसियों के सामने पेश होना था, तो उन्होंने कहा था कि सभी लोग गैर-महरम होंगे और वह उनके सामने सहज नहीं होंगी, इसलिए वह जांच में हिस्सा नहीं लेंगी।

राजस्थान पुलिस में तबादलों की आई बाढ़, 179 इंस्पेक्टर के बदले स्थान, नई पुलिस कर्मियों की होगी तैनाती

लोगों ने दी ये प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक महिला (जोहा) ने मरियम नवाज के यूएई के राष्ट्रपति से हाथ मिलाने को लेकर कहा कि, इस दौरान आपका इस्लामिक नजरिया कहां चला गया? सिर्फ महिला के मामले में धर्म को घसीटने और पुरुष के मामले में इसे नजरअंदाज करने के बजाय नफरत करने के लिए कुछ और ढूंढिए। आपको सामान्य हाथ मिलाने से इतनी परेशानी हो रही है।एक महिला ने अपनी राय देते हुए  इमरान खान की दूसरे देश की महिलाओं से हाथ मिलाते हुए एक तस्वीर भी शेयर की। 

इसके जवाब में एक शख्स ने कहा कि यहां मुद्दा हाथ मिलाने का नहीं है, मुद्दा यह है कि जब मरियम नवाज को जांच एजेंसी के सामने पेश होना था, तो वह गैर-महरमों से भरे कमरे में नहीं जाना चाहती थीं। नादिया मुख्तार नाम की एक महिला यूजर ने लिखा कि मरियम नवाज ने यूएई के राष्ट्रपति का हाथ दोनों हाथों से पकड़ रखा था और उन्हें जाने नहीं दे रही थीं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मरियम नवाज को देश के सम्मान और अपने सम्मान का कोई सम्मान नहीं है।

अनुष्का से पहले इन 5 हसीनाओं पर किंग कोहली हारे थे दिल, एक तो बन चुकी हैं बहुत बड़ा नाम

 

Tags:

Imran Khanmaryam nawaznawaz sharifUAE President Sheikh Mohammed bin Zayed

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT