होम / Air India Cancels Flights: इजराइल में हमले के बाद एयर इंडिया ने तेल अवीव की उड़ानों पर लगाया रोक, जानें इसके पीछे की खास वजह

Air India Cancels Flights: इजराइल में हमले के बाद एयर इंडिया ने तेल अवीव की उड़ानों पर लगाया रोक, जानें इसके पीछे की खास वजह

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : October 8, 2023, 4:21 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), Air India Cancels Flights: इजराइल पर फिलिस्तीन के हमास लड़ाकों की तरफ से आज शनिवार (7 अक्टूबर) को अचानक हमला किया गया है। जिसके बाद बने युद्ध के हालात के बीच एयर इंडिया ने तेल अवीव (इजराइल के शहर) के लिए उड़ानों को रद्द कर दी हैं। घरेलू विमानन कंपनी एअर इंडिया ने इजरायल की राजधानी तेल अवीव की अपनी उड़ानों को 14 अक्टूबर तक के लिए रद्द कर दिया है। यह फैसला इजराइल में हमास के हमले के बाद लिया गया है। ताकि यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।

एयर इंडिया अपने बयान में स्पष्ट रुप से कहा है कि, “हमारे मेहमानों और क्रू मेंबर्स के हित और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। यात्रियों को उनकी जरूरत के अनुसार हर संभव सहायता भी दी जा रही है।”

इजराइल के प्रधानमंत्री ने आपातकाल की घोषणा की

दरअसल फिलिस्तीन के लड़ाका संगठन हमास ने इजराइल के उपर अचानक से किये गये इस हमले में कम से कम 7000 रॉकेट दागे हैं। जिससे इजराइल के 40 लोगों की जान चली गई। हमास के इस हमले के बाद इजराइल ने ‘युद्ध’ की घोषणा कर दी है। वहीं इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश में आपातकाल की भी घोषणा कर दी है।

ऑपरेशन ‘आयरन स्वॉर्ड्स’ को किया गया शुरु 

इसके साथ ही इजराइली डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने अपनी ताजा बयान हमास के लड़ाकों के खिलाफ जवाबी हमले की जानकारी देते हुए कहा कि, “हमने हमास के हमले के जवाब में ऑपरेशन ‘आयरन स्वॉर्ड्स’ को शुरू किया है। इसके तहत हवा, जमीन और समुद्र से गाजा पट्टी में रॉकेट हमले भी कर रहे हैं।”

सूत्रों की हवाले से मिली जानकारी में बताया गया कि, इजराइली वायु सेना के दर्जनों लड़ाकू विमानों ने गाजा पट्टी में हमास के 17 ठिकानों और चार मुख्यालयों के उपर धावा बोला है। दोनों तरफ से हमले के कई खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गये हैं जो दुनियाभर में छा गये हैं।

यह भी पढ़ें-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.