इंडिया न्यूज़, अबुधाबी।
Air Strike in UAE संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अबुधाबी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक के बाद एक विस्फोट (Drone attack )हो गए हैं। यह धमाके पेट्रोल ले जा रहे टैंकरों में हुए हैं। इस हमले में दो भारतीयों समेत एक पाकिस्तानी नागरिक के भी मारे जाने की सूचना मिल रही है। वहीं करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूत्र बता रहे हैं कि जिस समय टैंकरों में आग लगी उससे ठीक पहले हवा में कुछ ड्रोन जैसा उड़ता दिखाई दिया था। घटना की जानकारी जैसे ही यूएई को लगी तो वह इसकी जांच के आदेश देते तो उससे पहले ही ईरान प्रस्त हूती विद्रोहियों ने हमले की जिम्मेदारी ले ली है। बता दें कि ईरान समर्थित हूती विद्रोही संगठन यमन में अमेरिकी सेनाओं और सऊदी अरब व यूएई की सेनाओं के खिलाफ लंबे समय से युद्ध लड़ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट (airport) पर यह धमाके अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी के पेट्रोल ले जा रहे टैंकरों में हुए हैं। अभी साफ नहीं हो पाया है कि हमला कैसे हुआ है लेकिन हूती विद्रोहियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ले ली है। अंदेशा जताया जा रहा है कि यह हमला ड्रोन के माध्यम से किया गया है। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक हवाई अड्डे पर लगी आग पर काबू पाने के लिए रेस्क्यू टीम को भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि संयुक्त अरब अमीरात लंबे समय से यमन में चल रहे गृह युद्ध में हस्तक्षेप कर रहा है और इसी वजह से यूएई और हूती के बीच दुश्मनी बहुत पुरानी चल रही है। साल 2015 में अरब सरकार ने गठबंधन का हिस्सा बनते हुए हूती के खिलाफ कार्रवाई की थी। बता दें कि हूती संगठन के लोग यमन में सरकार बदलने की मांग कर रहे हैं। लेकिन यूएई ने गठबंधन का साथ देते हुए हूतियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया था। ऐसे में अब एक बार फिर से हूती ने अरब पर हमला बोलते हुए कहा है कि जल्द ही हम विरोधी देश पर बड़ी कार्रवाई करने जा रहे हैं।’
Read More : Clashes between soldiers and rebels in Yemen : 19 सैनिकों सहित 50 लोगों की मौत
India News (इंडिया न्यूज), UP News: यूपी में अलग-अलग जिलों से दर्दनाक घटना सामने आई।…
Budget 2025: मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए केंद्र सरकार आगामी बजट 2025-26 में…
दरअसल, बीएनपी लगातार अंतरिम सरकार से मांग कर रही है कि देश में जल्द से…
Jellyfish Never Die: प्रकृति पर हर जीव का जीवन निश्चित रहता है, लेकिन एक ऐसा…
India News (इंडिया न्यूज)UP Politics: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने राजनीतिक चंदे को लेकर…
Facts About New Born Baby: क्यों बच्चे के पैदा होते ही सबसे पहले उसे पहनाएं…