Live
Search
Home > विदेश > एयरबस ने क्यों वापस बुलाए 6000 प्लेन? सूर्य की तेज किरणों से क्यों डिस्टर्ब होता है फ्लाइट का ‘ब्रेन’? भारत में 350 विमानों पर असर!

एयरबस ने क्यों वापस बुलाए 6000 प्लेन? सूर्य की तेज किरणों से क्यों डिस्टर्ब होता है फ्लाइट का ‘ब्रेन’? भारत में 350 विमानों पर असर!

Airbus A320 Recall: Airbus A320 के 6,000 प्लेन में गंभीर तकनीकी खराबी पाई गई है. जिसके कारण एयरबस ने उन्हें तुरंत वापस बुलाने का ऐलान कर दिया है. दरअसल प्लेन के सोलर रेडिएशन से फ्लाइट कंट्रोल डेटा करप्ट हो रहा है. जिसके कारण दुनिया भर में फ्लाइट रद्द की जा चुकी हैं. इसका असर भारतीय एयरलाइंस पर भी पड़ने वाला है.

Written By: Preeti Rajput
Last Updated: 2025-11-29 08:20:48

Airbus A320 Recall: दुनिया की सबसे ज्यादा व्यस्त जेट सीरीज Airbus A320 तकनीकी खराबी पाई गई है. जिसके सामने आने के बाद पूरी दुनिया के एविएशन सेक्टर में हलचल तेज हो गई है. एयरबस ने 6,000 A320 मॉडल के प्लेन को तुरंत वापस बुलाकर उन्हें रिपेयर करने का आदेश जारी किया है. यह अब तक कि सबसे बड़ी घटनाओं में से एक मानी जा रही है. इसका असर दुनियाभर की एयरलाइंस पर देखने को मिल रहा है. कई फ्लाइट रद्द कर दी गई है और कई लेट से चल रही हैं. एयरपोर्ट पर भी अफरा तफरी का माहौल है. यह समस्या वीकेंड पर सामने आई, जब कई देशों में ट्रैवल का सबसे व्यस्त होता है.s

Airbus ने वापस बुलाए 600 प्लेन

Airbus ने जानकारी देते हुए बताया कि सूर्य से आने वाली तेज रेडिएशन (Solar Radiation) कंट्रोल सिस्टम का डेटा खराब कर सकती है. जिसके कारण  विमान के नोज एंगल को नियंत्रित करने वाली प्रणाली गलती कर सकती है. यह खतरा हजारों A320 फैमिली प्लेन में पाया गया है. इसे तुरंत ठीक करना बेहद जरुरी है. इसमें सॉफ्टवेयर अपडेट करने की खास जरूरत है. 

क्या होती है सूर्य की रेडिएशन?

सूर्य से हर समय तेज ऊर्जा और कण निकलते रहते हैं. इन्हें ही सोलर रेडिएशन कहा जाता है. यह रेडिएशन धरती तक एक नियंत्रित मात्रा में पहुंचती हैं, जिसके कारण नुकसान नहीं होता है. लेकिन सूर्य पर होने वाले विस्फोटों के कारण बहुत ज्यादा कण धरती की तरफ आते हैं. जिसके कारण नेविगेशन, रेडियो और विमानों के कंट्रोल कंप्यूटर का डेटा खराब हो सकता है. 

कैसे पकड़ी गई एयरबस की समस्या?

यह खराबी सबसे पहले JetBlue फ्लाइट में देखने को मिली. यह फ्लाइट मेक्सिको से अमेरिका जा रही थी. 30 अक्टूबर को फ्लाइट अचानक खुद ऊंचाई कम करने लगी. जिसके कारण उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. सोलर रेडिएशन ने ELAC नाम के फ्लाइट कंट्रोल कंप्यूटर डेटा खराब कर जिया था. ELAC पायलट के आदेश को विमान के नोज एंगल तक पहुंचाता है. लगभग 6,000 में खामी मानी जा रही है.

भारतीय एयरलाइन पर भी पड़ेगा असर 

  • इंडिगो – 200 से ज्यादा पर असर
  • एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस टर्नअराउंड टाइम बढ़ा

दुनिया भर की एयरलाइन पर पड़ा असर

  • अमेरिकन एयरलाइंस – 340 प्लेन
  • asyJet (UK) तुरंत अपडेट कर दिया
  • एयर न्यूजीलैंड कई रद्द यात्राएं
  • लुफ्तांसा, विज एयर कैंसिलेशन
  • कोलंबिया की Avianca – 70% प्लेन प्रभावित

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?