India News(इंडिया न्यूज),Alexei Navalny news: रूस में 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तारीख सामने आ गई है। जिसके बाद से पुतिन की सेना चुनाव को लेकर तैयारी में जुट चुकी है। इसी बीच रूस से एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है। जहां रूसी राष्ट्रपति पुतिन के मुख्य राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी एलेक्सी नवलनी के लापता होने की खबर आ रही है। जिसको लेकर पूरे रूस की सियासत में गर्माहट देखने को मिल रही है। जानकारी के लिए बता दें कि, एलेक्सी नवलनी को व्लादिमीर क्षेत्र में IK-6 दंड कॉलोनी से हटा दिया गया है, जो मॉस्को के पूर्व में स्थित है, उनके सहयोगियों ने दावा किया कि रूसी विपक्षी राजनेता का वर्तमान ठिकाना ज्ञात नहीं है। जैसा कि अगस्त में अतिरिक्त 19 साल की जेल की सजा सुनाए जाने के बाद एलेक्सी नवलनी के सहयोगियों ने एक कठोर-शासन कॉलोनी में उनके संभावित स्थानांतरण की तैयारी की है।
इसके साथ ही इस मामले को लेकर एलेक्सी के प्रवक्ता किरा यर्मिश ने कहा कि, मेलेखोवो शहर में आईके -6 कॉलोनी के कर्मचारियों ने बताया कि वकील ने कहा कि, विपक्षी नेता अब उसके कैदियों में से नहीं हैं। किरा यर्मिश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “वे उसे कहां ले गए हैं, उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया। एलेक्सी नवलनी का लापता होना राष्ट्रपति चुनाव के लिए अभियान अवधि की शुरुआत में हुआ है जिसमें व्लादिमीर पुतिन अगले छह साल के कार्यकाल के लिए खड़े होंगे। एलेक्सी नवलनी के सहयोगी लियोनिद वोल्कोव ने एक्स पर पोस्ट किया कि समय “0% संयोग और क्रेमलिन से 100% प्रत्यक्ष मैनुअल राजनीतिक नियंत्रण था।” “पुतिन के लिए यह कोई रहस्य नहीं है कि इन ‘चुनावों’ में उनका मुख्य प्रतिद्वंद्वी कौन है। और वह यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि नवलनी की आवाज़ न सुनी जाए।
ये भी पढ़े
Sikandar Teaser Out: Salman Khan ने फैंस को अचानक दिया बड़ा सरप्राइज सिकंदर के टीजर…
Urmila Kothare Car Accident: फेमस मराठी एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की कार मुंबई के कांदिवली में…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: शुक्रवार को सुजानपुर से थुरल हाईवे पर कुठेड़ा (उबक) क्षेत्र…
तालिबान ने दावा किया है कि अब तक पाकिस्तान की 2 सैन्य चौकियों पर कब्जा…
India News(इंडिया न्यूज),CG News: मगरलोड विकासखंड के ग्राम खिसोरा में उस वक्त सनसनी फैल गई…
India News (इंडिया न्यूज),Lalitpur world class bulk drug pharma park: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व…