India News(इंडिया न्यूज),Alexei Navalny news: रूस में 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तारीख सामने आ गई है। जिसके बाद से पुतिन की सेना चुनाव को लेकर तैयारी में जुट चुकी है। इसी बीच रूस से एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है। जहां रूसी राष्ट्रपति पुतिन के मुख्य राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी एलेक्सी नवलनी के लापता होने की खबर आ रही है। जिसको लेकर पूरे रूस की सियासत में गर्माहट देखने को मिल रही है। जानकारी के लिए बता दें कि, एलेक्सी नवलनी को व्लादिमीर क्षेत्र में IK-6 दंड कॉलोनी से हटा दिया गया है, जो मॉस्को के पूर्व में स्थित है, उनके सहयोगियों ने दावा किया कि रूसी विपक्षी राजनेता का वर्तमान ठिकाना ज्ञात नहीं है। जैसा कि अगस्त में अतिरिक्त 19 साल की जेल की सजा सुनाए जाने के बाद एलेक्सी नवलनी के सहयोगियों ने एक कठोर-शासन कॉलोनी में उनके संभावित स्थानांतरण की तैयारी की है।
इसके साथ ही इस मामले को लेकर एलेक्सी के प्रवक्ता किरा यर्मिश ने कहा कि, मेलेखोवो शहर में आईके -6 कॉलोनी के कर्मचारियों ने बताया कि वकील ने कहा कि, विपक्षी नेता अब उसके कैदियों में से नहीं हैं। किरा यर्मिश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “वे उसे कहां ले गए हैं, उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया। एलेक्सी नवलनी का लापता होना राष्ट्रपति चुनाव के लिए अभियान अवधि की शुरुआत में हुआ है जिसमें व्लादिमीर पुतिन अगले छह साल के कार्यकाल के लिए खड़े होंगे। एलेक्सी नवलनी के सहयोगी लियोनिद वोल्कोव ने एक्स पर पोस्ट किया कि समय “0% संयोग और क्रेमलिन से 100% प्रत्यक्ष मैनुअल राजनीतिक नियंत्रण था।” “पुतिन के लिए यह कोई रहस्य नहीं है कि इन ‘चुनावों’ में उनका मुख्य प्रतिद्वंद्वी कौन है। और वह यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि नवलनी की आवाज़ न सुनी जाए।
ये भी पढ़े
India News UP(इंडिया न्यूज़),Noida School Closed: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों…
India News (इंडिया न्यूज़) MP News: मध्य प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली घटना…
Bank Holiday List: भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक दिसंबर महीने में अलग-अलग राज्यों में 17…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Up by election : यूपी के अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर…
हार्ट की बंद पड़ी नसों को खोलने के लिए पानी में उबालकर पीएं ये 2…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: उत्तर प्रदेश के संभल में तनावपूर्ण स्थिति है. जामा मस्जिद…