संबंधित खबरें
अमेरिका का ये पावरफुल दोस्त Netanyahu को करेगा गिरफ्तार! दुनिया के सबसे ताकतवर देश में क्यों मची हलचल?
कैसे 'सेक्स टूरिज्म' का हब बन गया ये हाईटेक शहर? हालत देखकर पूरी दुनिया को आ गया तरस
क्या इस जगह फटने वाला है परमाणु बम? अपना घर छोड़कर भाग रहे हैं 'बड़े लोग', भारत के दोस्त का ठनका माथा
दुनिया से छुपाई जा रही World War 3 की असलियत? यहां चल रहा है मौत का भयानक तांडव, अंदर के इस आदमी ने किया खुलासा
विश्व में भारतीय सेना का बजा डंका, इस हिंदू राष्ट्र ने सैन्य प्रमुख को किया मानद उपाधि से सम्मानित, फिर बिलबिला उठेगा चीन
शख्स दोस्तों के साथ मना रहा था अपना Birthday…तभी हुआ कुछ ऐसा भारत में मच गई चीख पुकार, मामला जान नहीं होगा विश्वास
India News (इंडिया न्यूज),Sukhoi-75:अमेरिका की जीई एयरोस्पेस कंपनी ने भारत के स्वदेशी तेजस एमके1ए फाइटर जेट के लिए इंजन की आपूर्ति को अब साल 2025 तक के लिए टाल दिया है। इससे भारतीय वायुसेना को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि भारतीय वायुसेना के मिग-21 विमान रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में सालों पुराने दोस्त रूस ने अपने नए और अत्याधुनिक सुखोई विमान को लेकर भारत को बड़ा ऑफर दिया है। रूस ने अपने पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट सुखोई-75 को भारत में बनाने का ऑफर दिया है। साथ ही भारत को 114 फाइटर जेट की जरूरत है। इसे देखते हुए रूस ने अपने चौथी पीढ़ी के सुखोई-35 विमान को लेकर भी भारत को बड़ा ऑफर दिया है। भारत रूस का सबसे बड़ा हथियार खरीदने वाला देश है। अगर रूस और भारत के बीच यह डील हो जाती है तो दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत हो जाएंगे। साथ ही इससे रूस की अर्थव्यवस्था को भी काफी मदद मिलेगी, जो इस समय पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों से जूझ रही है।
सुखोई-75 लड़ाकू विमान उन्नत एवियोनिक्स और एआई से लैस है। साथ ही एक विमान की कीमत करीब 30 से 35 मिलियन डॉलर है। अगर यह जेट डील होती है तो एशिया में रूस का रणनीतिक प्रभाव और बढ़ेगा। वहीं भारत इस विमान को निर्यात करके पैसे कमा सकता है। सुखोई-75 एक बेहतरीन स्टील्थ फाइटर जेट है जो रडार की पकड़ में नहीं आता। इसकी स्पीड 1.8 मैक है। इसकी रेंज करीब 3 हजार किलोमीटर है। यह विमान 7.4 टन हथियार भी ले जा सकता है। इसमें हवा से हवा और हवा से जमीन पर मार करने वाली खतरनाक मिसाइलें शामिल हैं।
रूसी कंपनी रोसोबोरोनएक्सपोर्ट ने कहा है कि वह इस विमान का उत्पादन दोगुना करके बेहद कम समय में भारत को इसकी आपूर्ति कर सकती है। रूस ने दशकों से भारत को मिग से लेकर सुखोई तक कई फाइटर जेट की आपूर्ति की है।
सुखोई 35 एक उन्नत बहुउद्देशीय लड़ाकू विमान है। इसमें दो सैटर्न AL-41F1S टर्बोफैन इंजन लगे हैं, यह विमान अधिकतम 2,500 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है. सुखोई 35 में कई तरह के हथियार लगाए जा सकते हैं, जिनमें मिसाइल, बम और बंदूकें शामिल हैं. यह विमान हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल और हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल भी ले जा सकता है. इसमें बम और रॉकेट भी लगाए जा सकते हैं. यह विमान इलेक्ट्रॉनिक युद्ध करने में भी सक्षम है. इसमें रडार सिस्टम लगा है, जो विमान को दुश्मन की स्थिति का पता लगाने में मदद करता है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली भी लगी है, जो दुश्मन के इलेक्ट्रॉनिक संचार को बाधित करने में मदद करती है.
भारत छोड़कर कनाडा में बसे इतने हिंदू, चौंका देंगे आंकड़े, अब दूसरे देश में हुआ ऐसा हाल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.