India News (इंडिया न्यूज), America-Iran: अमेरिका सेना ने इराक में ईरानी बलों के इस्तेमाल किए जाने वाली तीन साइटों पर हमले किया। अमेरिकी सेना का ये हमला इरान के उस हमले की प्रतिक्रिया पर आया जिसमें अमेरिका के तीन सैनिक घायल हुए थे। अमेरिकी रक्षा सचिव ऑस्टिन ने हमलों को जरुरी और सही बताया है।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्विट करते हुए लिखा, “आज, @POTUS के निर्देश परअमेरिकी सैन्य बलों ने इराक में कताइब हिजबुल्लाह और संबद्ध समूहों द्वारा उपयोग की जाने वाली 3 सुविधाओं पर आवश्यक और आनुपातिक हमले किए।
ऑस्टिन ने एक बयान में कहा, “ये सटीक हमले इराक और सीरिया में अमेरिकी कर्मियों के खिलाफ ईरानी प्रायोजित मिलिशिया द्वारा किए गए हमलों की एक श्रृंखला की प्रतिक्रिया है, जिसमें ईरान से संबद्ध कताइब हिजबुल्लाह और एरबिल एयर बेस पर संबद्ध समूहों द्वारा किया गया हमला भी शामिल है।”
उन्होंने आगे कहा, “आज के हमले में तीन अमेरिकी कर्मी घायल हो गए और उनमें से एक की हालत गंभीर है। मेरी प्रार्थनाएं उन बहादुर अमेरिकियों के साथ हैं जो आज घायल हुए हैं।”
अमेरिका रक्षा सचिव ने राष्ट्रपति जो बाइडन को लेकर कहा “अमेरिका की रक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे”। और मैं स्पष्ट कर दूं – राष्ट्रपति और मैं संयुक्त राज्य अमेरिका, हमारे सैनिकों और हमारे हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे। इससे ऊंची कोई प्राथमिकता नहीं है।”
उन्होंने कहा, “हालांकि हम इस क्षेत्र में संघर्ष को बढ़ाना नहीं चाहते हैं, हम बयान में कहा गया है, ”हम अपने लोगों और अपनी सुविधाओं की सुरक्षा के लिए और आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध और पूरी तरह से तैयार हैं।”
बता दें कि इराक में ईरान का अमेरिकी सेना पर हमला इजरायल-हमास युद्ध के बीच हुआ। लगभग तीन महीने से चल रही ये जंग लगातार भयानक रुप लेती दिख रही है। 7 अक्टूबर को हमास के इजरायल पर हमले के बाद 20 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई है।
Also Read…
MV Chem Pluto: लाल सागर में ड्रोन से हमले के बाद मुंबई पहुंचा भारतीय जहाज, अधिकारियों ने कही ये बात
Human Trafficking: चार दिन फ्रांस में रुका विमान अखिरकार भारत पहुंचा, मानव तस्करी का लगा था आरोप
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Update: जनवरी का दूसरा पखवाड़ा शुरू हो चुका है,…
54 वर्षीय अभिनेता जिन पर छह बार चाकू से वार किया गया को एक ऑटोरिक्शा…
Pakistan News: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के दस्का में प्रशासन ने अहमदिया मुसलमानों की 70…
India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल…
India News (इंडिया न्यूज), Jaunpur News: जौनपुर सैफई से लौटते समय पूर्व सांसद और केराकत…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में 22 जनवरी से मौसम का मिजाज…