होम / MV Chem Pluto: लाल सागर में ड्रोन से हमले के बाद मुंबई पहुंचा भारतीय जहाज, अधिकारियों ने कही ये बात

MV Chem Pluto: लाल सागर में ड्रोन से हमले के बाद मुंबई पहुंचा भारतीय जहाज, अधिकारियों ने कही ये बात

Mudit Goswami • LAST UPDATED : December 26, 2023, 8:02 am IST

 MV Chem Pluto: लाल सागर में बीते दिनों ड्रोन से हुए हमले में भारतीय व्यापारी जहाज एमवी केम प्लूटो का निरीक्षण करने सोमवार को विस्फोटक रोधी आयुध टीम पहुंची। ये जहाज बीते दिन मुंबई पहुंचा है। नौसेना के अधिकारियों ने कहा कि हमले की जगह और जहाज पर पाए गए मलबे के विश्लेषण से ड्रोन हमले का संकेत मिलता है और सभी विवरणों का पता लगाने के लिए आगे फोरेंसिक और तकनीकी विश्लेषण की आवश्यकता होगी।

जहाज पर ड्रोन से हमला किया गया 

मालूम हो कि बीते शनिवार को पोरबंदर से लगभग 217 समुद्री मील दूर 21 भारतीय चालक दल के सदस्यों को ले जा रहे एक जहाज पर ड्रोन हमला किया गया था, जिसके बाद भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल ने जहाज को सहायता प्रदान करने के लिए कई जहाजों को तैनात किया था।

अधिकारियों ने कहा कि व्यापरीक जहाजों पर हाल के हमलों के मद्देनजर, नौसेना ने क्षेत्र में अपनी निवारक उपस्थिति बनाए रखने के लिए युद्धपोत आईएनएस मोर्मुगाओ, आईएनएस कोच्चि और आईएनएस कोलकाता को तैनात किया है। उन्होंने कहा कि लंबी दूरी के समुद्री टोही विमान P8I को भी तैनात किया गया है।

दिख रहा नुकसान

नौसेना द्वारा किए गए विश्लेषण से पुष्टि हुई कि एमवी केम प्लूटो को भारतीय तट से 400 किलोमीटर दूर एक ड्रोन ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। कई तस्वीरों में संदिग्ध ड्रोन हमले से जहाज के पिछले हिस्से को हुए नुकसान को दिखाया गया है।

अमेरिका ने क्या कहा?

एक मीडिया चैनल के मुताबिक, पेंटागन ने दावा किया कि टैंकर जहाज को ईरान से दागे गए ड्रोन से निशाना बनाया गया था। तेहरान समर्थित हमास के खिलाफ इजरायल के युद्ध की शुरुआत के बाद यह पहली बार है कि पेंटागन ने खुले तौर पर ईरान पर जहाजों को सीधे निशाना बनाने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़े

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT