संबंधित खबरें
'यह अफसोस की बात है कि…', ICC वारेंट जारी होने पर आगबबूला हुआ तालिबान, गुस्से में अमेरिका और इजराइल की खोल दी पोल
अमेरिका के सबसे बड़े दुश्मन से दोस्ती करेंगे डोनाल्ड ट्रंप? दुनिया के सबसे खतरनाक तानाशाह के साथ पहले भी कर चुके है ये काम
एक छोटा सा देश, भारत के छोटे से राज्य के बराबर है एरिया, फिर कैसे बन गया दुनिया का सबसे खतरनाक मुल्क?
भारत के आतंकी को ट्रंप के शपथ समारोह में कैसे मिली एंट्री? अब विदेश मंत्रालय करेगा ये काम, दुनिया भर में हो रही है चर्चा
दोगलेपन की हद पार, भारत से दगाबाजी करके चीन की तरफ झुका अमेरिका, अब कौन से गुल खिलाने वाले हैं ट्रंप?
दुनिया के सबसे ताकतवर देश में इस चीज ने मचाई तबाही, मंजर देख कांप गए लोग
इंडिया न्यूज़, Unique Story : आपने चमत्कारों के बारे में तो ज़रूर सुना होगा और होते हुए भी देखा होगा। चलिए हम आपको आज ऐसे ही एक चमत्कार के बारे में बताते है जिससे सुनकर आप सोचेंगे की क्या ऐसा भी होता है ? तो यह बात है अमेरिका के टेक्सास की रहने वाली एक महिला कारा विनहोल्ड की है जो 5 दिन में दो बार प्रेग्नेंट हुई है। हाँ सही सुना आपने इस 25 साल की महिला ने अपने एक्सपीरियंस को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिये ज़ाहिर किया है। आइये जानते है क्या है पूरी बात?
25 वर्षीय कारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिये बताती है कि कैसे उनका एक साल पहले मिसकैरेज हो गया था। और इस वजह से वह अंदर से पूरी तरह टूट गयी थी। फिर दोनों ने एक बेबी प्लान करने का सोचा जब कारा की पहली प्रेगनेंसी का पता चला तो कारा और उसका पति दोनों बहुत खुश हुए लेकिन कारा को जब पता चला कि उसने दूसरे गर्भ को भी कंसीव किया है तो दोनों की ख़ुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा।
यह मामला है अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया का है। कारा बताती है कि वह उस समय प्रेग्नेंट हुई जब वह पहले से ही प्रेग्नेंट थी। ऐसे में उसने दो गर्भ कंसीव किया लेकिन वह जुड़वा नहीं थे, जबकि दोनों में 5 दिन का गैप था। इस स्थिति को मेडिकल भाषा में सुपरफेटेशन के नाम से जाना जाता है।
कारा ने बताया कि हमारे लिए यह किसी जादू से कम नहीं था। उन्होंने अपने दोनों बेटों का नाम सेल्सन और सेडन रखा। मां ने बताया कि उनके दोनों बेटों की शक्ल काफी मिलती है और हम अक्सर दोनों में काफी कंफ्यूज हो जाते हैं। कारा ने कहा, दोनों बिल्कुल एक जैसे दिखते हैं, ऐसे में लोग अक्सर पूछते हैं कि दोनों ट्विंस हैं क्या।
सुपरफेटेशन को यदि विस्तार में बताया जाये तो जब पहले से ही फर्टिलाइज्ड अंडा मां के गर्भाशय में पल रहा होता है और इस दौरान गर्भवती स्त्री का अंडा फिर से किसी स्पर्म द्वारा फर्टिलाइज हो जाए तो वह सुपरफेटेशन कहलाता है। जब एक और अंडे को स्पर्म द्वारा फर्टिलाइज्ड किया जाता है और पहले एक के बाद गर्भ के दिनों या हफ्तों में इंप्लांट किया जाता है।
इसके परिणामस्वरूप दूसरी गर्भावस्था होती है। यह पता करने के लिए कि यह सुपरफेटेशन है और ट्विन अब्सॉर्प्शन या कुपोषित बच्चा नहीं है, डॉक्टर हर दो हफ्ते में इस महिला का अल्ट्रासाउंड कर रहे हैं। और हर दो हफ्तों में इसकी जाँच की जाती है।
यदि ऐसा होता है कि गर्भवती महिला फिर से गर्भवती हो जाये तो गर्भ में दोनों बच्चो का जन्म तो एक साथ ही होगा लेकिन उनके बीच का अंतर उनके भूर्ण विकास पर निर्भर करेगा की भूर्ण का विकसित होना कब शुरू हुआ और साथ ही उसके आकर और उम्र में भी उस प्रकार का अंतर देखने को मिलेगा।
कारा विनहोल्ड और उनके पति ब्लेक अपने बच्चों के जन्म के बाद से काफी खुश हैं। महिला ने बताया कि 2019 में मेरा मिसकैरेज हो गया था लेकिन जब मुझे ये पता चला कि मेरे पेट में दो बच्चे पल रहे हैं तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। एक बच्चे के बाद मेरे पति और मैं एक बच्चा प्लान कर रहे थे लेकिन किसी कारण से तीन बार मेरा मिसकैरेज हो गया था।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : Important Things Of Human Life जीवन में सही निर्णय लेने के लिए जरुरी है ये बातें
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.