संबंधित खबरें
जाग गया ट्रंप का भारत प्रेम! PM Modi के दूत के साथ हुई पहली बैठक, सदमे में आए चीन और पाकिस्तान
अब Bangladesh ने पार कर दी सारी हदें, भारत के 'वीरों' का कर दिया ऐसा हाल, गुस्से से लाल हो जाएंगे PM Modi
संघर्ष विराम के बीच गाजा में फिर बहा खून, इजरायल ने तोड़ दिया अपना वादा, UN ने लगा दी Netanyahu की क्लास!
Trump का घमंड तो देखो…भरी सभा में चीख-चीख कर दया की भीख मांगती रही ये महिला, नहीं पिघला राष्ट्रपति का दिल, लीक हुए वीडियो ने चौंकाया
भारत के 2 कट्टर दुश्मनों की लगी लॉटरी, धरती मां का सीना फाड़कर निकला अरबों का खजाना, फट रह गईं अमेरिका की आखें
Yunus की हेकड़ी निकालेंगे Trump, जिस इंडस्ट्री से जल रहा बांग्लादेशियों के घरों का चूल्हा, उसी पर लटकने वाला है ताला, दाने-दाने को हो जाएंगे मोहताज
India News (इंडिया न्यूज), Israel–Hamas war:इजराइल में यहूदी नववर्ष मनाया जा रहा है। इसे रोश हशनाह के नाम से जाना जाता है और यह यहूदियों के लिए सबसे पवित्र दिन होता है। इस बार यहूदी नववर्ष यानी रोश हशनाह 2 अक्टूबर की शाम से 4 अक्टूबर की रात तक चलेगा।इस मौके पर इजराइल में बुधवार से शनिवार तक छुट्टी है। लेकिन इजराइल को डर है कि एक बार फिर दुश्मन उसे त्योहार के मौके पर नया जख्म दे सकता है। क्योंकि छुट्टी के मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जश्न मनाने के लिए जुटती है और यह इजराइल के दुश्मनों जैसे हमास और हिजबुल्लाह के लिए आतंक फैलाने का बड़ा मौका हो सकता है।
यही वजह है कि इजराइली सेना अलर्ट पर है और छुट्टियां शुरू होने से पहले ही उसने उत्तरी और मध्य इजराइल में लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है। इजराइल के इन इलाकों में बाहर 30 से ज्यादा और अंदर 300 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी है।इजराइल को डर है कि इस मौके पर उसके दुश्मन पिछले साल 7 अक्टूबर को हुए हमले जैसी साजिश को अंजाम दे सकते हैं। दरअसल, खास त्योहार के मौके पर इजरायल पर हमलों का इतिहास काफी पुराना है।
जब 6 अक्टूबर 1973 को सीरिया और मिस्र ने इजरायल पर हमला किया, तब इजरायल के लोग शब्बत मना रहे थे। शब्बत यहूदियों के लिए बेहद खास दिन होता है और उस दिन छुट्टी होती है। सीरिया-मिस्र और इजरायल के बीच हुए इस युद्ध को योम किप्पुर युद्ध के नाम से जाना जाता है।
पिछले साल किए गए हमास के हमले का कनेक्शन भी 1973 में हुए हमले से जुड़ा है। दरअसल, दोनों हमलों का पैटर्न एक जैसा था। 7 अक्टूबर को जब हमास ने इजरायल पर हमला किया, तब यहूदी सुक्कोट के त्योहार की छुट्टी मना रहे थे। हमास ने इजरायल पर हजारों रॉकेट दागे और उसके लड़ाकों ने इजरायल की सीमा में घुसपैठ की। हमास के इस हमले में करीब 1200 इजरायली मारे गए और करीब 250 लोगों को बंधक बना लिया गया।
ईरान ने इजरायल पर जो ताजा हमला किया है, वह भी यहूदी नववर्ष से ठीक एक दिन पहले किया गया है। हालांकि, ईरान ने कहा है कि उसका निशाना इजरायल के सैन्य ठिकाने थे, न कि इजरायली नागरिक। ईरान ने 1 अक्टूबर की रात को इजरायल पर करीब 200 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। ईरान ने इसे हमास प्रमुख इस्माइल हनीयाह, हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह और आईआरजीसी कमांडर निलफोरुशान की हत्या का बदला बताया है।
इससे पहले आईडीएफ ने दावा किया था कि हिजबुल्लाह 7 अक्टूबर जैसे हमले की योजना बना रहा है। आईडीएफ के प्रवक्ता डेनियल हैगर ने कहा था कि जिस तरह हमास के लड़ाकों ने दक्षिणी इजरायल पर हमला किया, लोगों को मारा और बंधक बनाया, उसी तरह हिजबुल्लाह भी उत्तरी इजरायल में हमले करने की योजना बना रहा है। इजरायली सेना ने दावा किया था कि हिजबुल्लाह की इस साजिश के बारे में पता चलने के बाद ही उसने लेबनान पर हमले किए थे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.