संबंधित खबरें
जाग गया ट्रंप का भारत प्रेम!PM Modi के दूत के साथ हुई पहली बैठक, सदमे में आए चीन और पाकिस्तान
अब Bangladesh ने पार कर दी सारी हदें, भारत के 'वीरों' का कर दिया ऐसा हाल, गुस्से से लाल हो जाएंगे PM Modi
संघर्ष विराम के बीच गाजा में फिर बहा खून, इजरायल ने तोड़ दिया अपना वादा, UN ने लगा दी Netanyahu की क्लास!
Trump का घमंड तो देखो…भरी सभा में चीख-चीख कर दया की भीख मांगती रही ये महिला, नहीं पिघला राष्ट्रपति का दिल, लीक हुए वीडियो ने चौंकाया
भारत के 2 कट्टर दुश्मनों की लगी लॉटरी, धरती मां का सीना फाड़कर निकला अरबों का खजाना, फट रह गईं अमेरिका की आखें
Yunus की हेकड़ी निकालेंगे Trump, जिस इंडस्ट्री से जल रहा बांग्लादेशियों के घरों का चूल्हा, उसी पर लटकने वाला है ताला, दाने-दाने को हो जाएंगे मोहताज
Vijay Kumar Died in Turkey Earthquake: तुर्किए (तुर्की) में आए भूकंप के बाद से लापता एक भारतीय नागरिक की मौत की पुष्टि हुई है। बता दें कि तुर्किए में स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। जिसमें बताया गया कि हम दुख के साथ सूचित करते हैं कि तुर्की में 6 फरवरी के भूकंप के बाद से लापता भारतीय नागरिक विजय कुमार का शव मिल गया है और मालट्या में एक होटल के मलबे से उसकी पहचान की गई है, जहां वो व्यापारिक यात्रा पर थे। बता दें कि तुर्किए में 6 फरवरी को विनाशकारी भूकंप में आया था, जिसमें अब तक 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 85 हजार से भी ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इस भूकंप में कईं भारतीय नागरिक भी हताहत हुए हैं।
आपको बता दें कि तुर्किए में स्थित भारतीय दूतावास ने विजय कुमार के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा कि उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदना। हम उनके पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द उनके परिवार तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रहें हैं। हालांकि, पहले भी विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने पुष्टि की थी कि लापता विजय की तलाश जारी है, लेकिन आज उनकी डेड बॉडी मिल गई है। विजय कुमार 24 मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल के एक कमरे में रुके हुए थे।
We inform with sorrow that the mortal remains of Shri Vijay Kumar, an Indian national missing in Turkiye since February 6 earthquake, have been found and identified among the debris of a hotel in Malatya, where he was on a business trip.@PMOIndia @DrSJaishankar @MEAIndia
1/2— India in Türkiye (@IndianEmbassyTR) February 11, 2023
तु्र्किए में युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। भारत ने एनडीआरएफ की टीम को भेजा है। इसके साथ में 90 मेंबर की मेडिकल टीम भी गई है। उनके पास मेडिकल इमरजेंसी के सारे चीजें मौजूद है। वहां मौजूद दुनिया के लगभग 84 देशों की रेस्क्यू टीम का कहना है कि मरने वालों की संख्या और ज्यादा बढ़ने की आशंका है। तुर्किए में लगभग 10 हजार इमारतें गिर चुकी है और करीब 1 लाख इमारतों को नुकसान पहुंचा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.